KL Rahul Test

केएल राहुल (KL Rahul): भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है. इसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलनी है.

बता दें कि टीम इंडिया (Team India) आने वाले समय में काफी व्यस्त रहने वाली है और उन्हें एक के बाद एक सीरीज खेलनी है. ऐसे में अब बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज समाप्त होते ही उन्हें कीवी टीम का सामना करना है और इस श्रृंखला में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

KL Rahul और मोहम्मद सिराज की हो सकती है छुट्टी

KL Rahul

दरअसल, केएल राहुल (KL Rahul) पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं और ऐसे में अगर वे बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं, तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

पहले टेस्ट मैच में भी राहुल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे और ऐसे में उन्हें कीवी टीम के खिलाफ बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी पिछले कुछ समय से संघर्ष कर रहे हैं और आकाश दीप अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में सिराज को बाहर किया जा सकता है.

सरफराज खान और कुलदीप यादव को मिल सकता है मौका

अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इसमें दो बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इस कड़ी में राहुल (KL Rahul) के स्थान पर युवा बल्लेबाज सरफराज खान को मौका मिल सकता है. सरफराज ने अब तक टीम इंडिया के लिए 3 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 50 की औसत से 200 रन बनाए हैं.

Advertisment
Advertisment

इस दौरान सरफराज के बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं. तो वहीं सिराज के स्थान पर स्टार स्पिनर कुलदीप यादव को अंतिम ग्यारह में मौका मिल सकता है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज भारत में खेली जानी है और इसी वजह से कुलदीप को मौका मिल सकता है.

यादव ने पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में ही अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने इसी साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भी शानदार गेंदबाजी की थी और इसी वजह से उन्हें कीवी टीम के खिलाफ खेलने का मौका मिल सकता है.

पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित ग्यारह

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप.

यह भी पढ़ें: कानपुर टेस्ट खेल रहे इस खिलाड़ी को खतरा, जान से मारने की मिली धमकी, मचने वाला है बड़ा बवाल