(BCCI): टीम इंडिया के तीन दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा को अब इस साल बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से भारी नुकसान होने वाला है. इन तीनों खिलाड़ियों की सालाना कमाई घटने वाली है और अब बीसीसीआई इन्हें सिर्फ इतनी सैलरी ही देगी. तो चलिए जानते हैं कि इन तीनों दिग्गज खिलाड़ियों को बीसीसीआई की तरफ से कितना नुकसान होने वाला है.
तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी ग्रेड A+ में होते है
आपको बता दें, कि विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में ये नियम बीसीसीआई से जारी कराया था कि जो भी खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट खेल रहा होगा उसको ग्रेड ए प्लस में रखा जायेगा और उनकी सैलरी भी सबसे ज्यादा होगी और तब के सीनियर खिलाड़ी एमएस धोनी ने भी इस बात पर अपनी सहमति व्यक्त की थी. जिसके बाद धोनी ने भी अपना ग्रेड कम करवाया था. इन तीनों ही खिलाड़ियों ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद मिली जीत के बाद से इन्होने टी20 क्रिकेट छोड़ दिया था और अब ये सिर्फ दो ही फॉर्मेट खेलते है.
ए ग्रेड में आएंगे विराट, जडेजा और रोहित
विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने एक एक फॉर्मेट छोड़ दिया है इसलिए अब इन्हें ग्रेड ए प्लस से ग्रेड ए में डिमोट कर दिया जायेगा जिसके चलते इनकी सैलरी भी घट जाएगी. जो कि पहले 7 करोड़ थी तो अब 5 करोड़ ही मिलेगी.
कितनी मिलती हैं सैलरी
जो खिलाड़ी दो फॉर्मेट खेलते है उनको ग्रेड ए में रखा जाता है जिनकी सालाना कमाई ए प्लस के अपेक्षा कम होती है. आपको बता दें, कि ए प्लस ग्रेड वाले खिलाड़ियों को 7 करोड़ सालाना सैलरी मिलती है जबकि ए ग्रेड वालों को 5 करोड़ सैलरी मिलती है और ग्रेड बी वालों को 3 करोड़ सैलरी मिलती है और सी ग्रेड वालों को 1 करोड़ सालाना सैलरी मिलती है.
यहीं नहीं इन खिलाड़ियों को सालाना सैलरी के अतिरिक्त मैच फीस भी दी जाती है. जो कि टेस्ट में प्रति मैच 15 लाख, वनडे में प्रति मैच 6 लाख और टी20 में प्रति मैच 3 लाख रुपये मिलते है. यहीं नहीं जो भी खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होता है उसे आधी मैच की मैच फीस मिलती है.
सालाना ग्रेड सैलरी-
*ग्रेड ए प्लस- 7 करोड़
*ग्रेड ए- 5 करोड़
*ग्रेड बी- 3 करोड़
*ग्रेड सी- 1 करोड़
मैच फीस
*टेस्ट मैच फीस- 15 लाख
*वनडे मैच फीस- 6 लाख
*टी20 मैच फीस- 3 लाख
*प्लेइंग इलेवन में न खेलने वाले को आधी मैच फीस.
*यहीं नहीं अगर कोई खिलाड़ी साल में 3 टेस्ट मैच, 8 वनडे मैच और 10 टी20 मैच खेल लेता है तो उसे अपने आप ग्रेड सी में शामिल हो जायेगा.
Also Read: चैंपियंस ट्रॉफी के बीच रिज़वान के मुल्क छोड़ने की आई खबर, अब UAE से खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट