IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें संस्करण में होने वाले मेगा ऑक्शन को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और आईपीएल टीमों के मालिकों के बीच बुधवार को एक मीटिंग हुई। जिसमें मेगा ऑक्शन को लेकर जमकर चर्चा हुई है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) का मेगा ऑक्शन दिसंबर में हो सकता है।
बता दें कि, मेगा ऑक्शन को लेकर सनराजइर्स हैदराबाद टीम की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) ने अपने कुछ विचार रखे हैं। वहीं, आईपीएल 2025 से पहले ही काव्या मारन ने बड़ा फैसला लिया है और अपनी टीम से 7 बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। जिसके चलते अब सनराजइर्स में यह खिलाड़ी अगले साल खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
IPL 2025 से पहले ही काव्या का बड़ा फैसला
आईपीएल 2025 (IPL 2024) से पहले सनराजइर्स हैदराबाद टीम की मालकिन काव्या मारन ने बड़ा फैसला लिया है और साउथ अफ्रीका टी20 लीग (SA T20) से अपनी टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप से 7 बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। काव्या मारन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप टीम से डेविड मलान, टेम्बा बावुमा, डैनियल वॉरल, एडम रॉसिंगटन, आयाबुलेला गकामने, सारेल एरवी और ब्रायडन कार्स जैसे 7 बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया है।
सनराइजर्स ईस्टर्न केप टीम ने अपने स्क्वाड से लगभग 12 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जिसमें कप्तान एडेन मार्करम का भी नाम शामिल है। मार्करम अपनी कप्तानी में टीम को चैंपियन बना चुकें हैं।
Locked and loaded for Season 3 🔥@SA20_League | #SEC #SunrisersEasternCape #Retentions2025 #PlayWithFire pic.twitter.com/vX0id9mBJl
— Sunrisers Eastern Cape (@SunrisersEC) July 31, 2024
Thank you for everything, Risers 🧡
Update – Daniel Worrall has made himself unavailable for the next season of #SA20. #SEC #SunrisersEasternCape pic.twitter.com/hpc8QKQMjX
— Sunrisers Eastern Cape (@SunrisersEC) July 31, 2024
इन बड़े खिलाड़ियों को टीम ने किया रिटेन
बता दें कि, SA T20 लीग के अगले सीजन के लिए सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने अपनी टीम में 12 बड़े प्लयेरों को रिटेन किया है। जिसमें कप्तान एडेन मार्करम के अलावा कलेब सलेका, एंडाइल सिमलाइन, पैट्रिक क्रुगेर, टॉम अबेल, साइमन हार्मर, लियम डावसन, जॉर्डन हरमन, मार्को जनसेन, ट्रिस्टन स्टब्स, ओटनील बार्टमैन का नाम शामिल है।
लगातार 2 बार बन चुकी है चैंपियन
आपको बता दें कि, पिछले 2 सीजन से सनराइजर्स ईस्टर्न केप का प्रदर्शन शानदार रहा है और टीम लगातार 2 बार चैंपियन बन चुकी है। जबकि अगले सीजन भी टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। जिसके चलते यह कहना गलत नहीं होगा की टीम के बार और चैंपियन बन सकती है। SA 20 2025 की शुरुआत आईपीएल से पहले हो सकती है।