Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 विश्व कप की खिताबी जीत हासिल करने के बाद इस समय पूरी तरह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की तैयारियों में लगे हुए हैं। इसके साथ ही टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा के साथ रणनीति तैयार कर रहे हैं और नये खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सभी टीमें तैयारी कर रही हैं।
Champions Trophy 2025 की टीम से कट सकता है KL Rahul, Shreyas Iyer का पत्ता
हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के लिए सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक यह है कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत केवल तीन वनडे मैच खेलेगा। ऐसे में गौतम के लिए वनडे में मैच प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन करना मुश्किल है। हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ प्रदर्शन को देखें तो आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का पत्ता कट सकता है।
Riyan Parag को मिल सकता है टीम इंडिया में मौका
इंडियन प्रीमियर लीग में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले रियान पराग को टीम इंडिया में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना जा सकता है। पराग को श्रेयस अय्यर की जगह टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। पराग की बात करें तो वह 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं। वह एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं और अपने वनडे डेब्यू में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित कर चुके हैं। वहीं, टी20 विश्व कप के सदस्य और सीएएसके के शिवम दुबे भी को बाहर किया जा सकता है।
हाईब्रिड मॉडल पर हो सकते हैं भारत के मैच
पाकिस्तान इस मेगा इवेंट की मेज़बानी करेगा, यही वजह है कि भारत की भागीदारी पर सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि, भारतीय टीम के मैचों आयोजन स्थल और आयोजन के तरीके पर संशय बना हुआ है। कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत के मैच हाईब्रिड मॉडल पर कराए जा सकते हैं। हालांकि, अब तक इस पर कोई भी अधिकारिक सूचना नहीं है। इसके विषय में अब तक नहीं आईसीसी ने और नहीं बीसीसीआई ने कोई टिप्पणी की है। हालांकि, बांग्लादेश में हालात खराब होने के बाद टीम इंडिया का पाक जाना अब और मुश्किल हो गया है।
वनक्रिकेट खेल वेबाइट की माने तो Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया ऐसी हो सकती है
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल।