Yuzvendra Chahal: भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का हाल ही में उनकी वाइफ धनश्री वर्मा से तलाक हुआ है। जब से दोनों का तलाक हुआ है लोग तरह-तरह की बातें बना रहे हैं। कई लोग जिनका खुद का कुछ अता-पता नहीं है वह इनको ज्ञान दे रहे हैं।
इस कड़ी में बॉलीवुड के कमाल राशिद खान उर्फ़ केआरके ने भी अपना ज्ञान दे दिया है। केआरके ने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा को लेकर काफी कुछ कहा है, जोकि फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। तो आइए जानते हैं कि हर फिल्ड में अपने आप को आजमाने की कोशिश करने वाले केआरके ने भारत के सबसे सफल स्पिनरों में शुमार युजी चहल को लेकर क्या कहा है।
Yuzvendra Chahal को लेकर केआरके ने कही ये बात
भारत के स्टार स्पिनर्स में शुमार युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा को लेकर केआरके में कहा है कि उन्होंने यह पहले ही बता दिया था कि इन दोनों की शादी ज्यादा समय तक नहीं चल सकेगी। केआरके ने कहा कि चहल और धनश्री का कोई मेल नहीं है। चहल एक झींगे की तरह हैं। वहीं धनश्री काफी हॉट हैं।
केआरके ने कहा चहल को झींगा
केआरके की मानें तो युजी चहल काफी ज्यादा एवरेज हैं और उनकी वाइफ धनश्री लिमिट से ज्यादा सुन्दर हैं। इस वजह से दोनों का कोई मेल नहीं है। केआरके ने न सिर्फ चहल के लुक्स का मजाक बनाया बल्कि सीधे उन्हें झींगा कह दिया, जोकि किसी भी इंडियन क्रिकेट फैन को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है और यह बात वाकई में नबर्दाश्त है। चूंकि किसी के लुक्स का मजाक उड़ाना और बॉडी सेमिंग करना एक जुर्म है।
साल 2020 में हुई थी चहल और धनश्री की शादी
बताते चलें कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा की शादी साल 2020 में हुई थी। चहल और धनश्री की शादी 22 दिसंबर, 2020 को हुई थी। दोनों ने गुरुग्राम में सात फेरे लिए थे और इस शादी में उनके कई करीबी दोस्त व परिवार के सदस्य शामिल थे। लेकिन दोनों का यह रिश्ता 4 साल भी नहीं चला।