IPL 2025 के हर टीम के 5-5 खिलाड़ी रिटेन होने की लिस्ट आई सामने, धोनी-कोहली से लेकर ये 50 दिग्गज RETAIN 1

आईपीएल 2025 (IPL 2025): आईपीएल 2025 को लेकर शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने तमाम नए नियम और जानकारी साझा की है. इसी कड़ी में अब यह भी साफ़ हो गया है कि आखिर कोई भी फ्रैंचाइजी कितने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं.

इसी कड़ी में अब कोई भी टीम अधिकतम 6 प्लेयर्स को रिटेन कर सकती हैं, जिसमें दो अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं. हालाँकि, 6 प्लेयर्स को रिटेन करने के बाद उस टीम के पास राइट टू मैच कार्ड नहीं होगा. ऐसे में हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं कि सभी 10 टीमें आखिर किन 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं.

Advertisment
Advertisment

दरअसल, अगर टीमें सिर्फ 5 प्लेयर्स को ही रिटेन करती हैं, तो उनके पास एक RTM भी होगा और इसी को ध्यान में रखते हुए सभी फ्रैंचाइजी 5-5 प्लेयर्स को रिटेन कर सकती हैं.

IPL 2025

चेन्नई सुपर किंग्स

अगर चेन्नई की बात करें तो इस टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ करते हुए नजर आने वाले हैं और ऐसे में उन्हें टीम रिटेन जरूर करना चाहेगी. गायकवाड़ के अलावा पूर्व कप्तान एमएस धोनी को भी फ्रैंचाइजी एक अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर उन्हें रिटेन कर सकती है. धोनी के अलावा शिवम दुबे, मथीशा पथिराना और रविंद्र जडेजा रिटेन हो सकते हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

बेंगलुरु की टीम IPL 2025 के लिए दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को रिटेन करेगी और वे पहले खिलाड़ी हो सकते हैं. उनके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी फ्रैंचाइजी रिटेन कर सकती है, जबकि रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन को RCB रिटेन कर सकती है. यह पाँचों खिलाड़ी टीम के साथ बने रह सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस की टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें टीम रिटेन करना चाहेगी और ऐसे में वे कप्तान हार्दिक पांड्या को भी रिटेन कर सकते हैं. हार्दिक के अलावा स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह को भी रिटेन किया जा सकता है. इन तीनों के अलावा रोहित शर्मा और नेहाल वढेरा को मुंबई रिटेन कर सकती है. हालाँकि, उनके पास तिलक वर्मा का भी एक विकल्प मौजूद है.

कोलकाता नाइट राइडर्स

गत विजेता कोलकाता भी 5 प्लेयर्स को रिटेन कर सकती है और इसमें आंद्रे रसेल, सुनील नरेन शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा भारतीय खिलाडियों के रूप में यह टीम रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को रिटेन कर सकती है.

सनराइजर्स हैदराबाद

अगर हैदराबाद की बात करें तो इस टीम में कई विदेशी खिलाड़ी हैं, जिन्हें रिटेन किया जा सकता है. इस लिस्ट में कप्तान पैट कमिंस, हेनरिक क्लासेन और ट्रैविस हेड का नाम शामिल है. इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों में अभिषेक शर्मा और नितीश कुमार रेड्डी को रिटेन किया जा सकता है.

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स IPL 2025 के लिए कप्तान ऋषभ पंत, अक्षर पटेल और मुकेश कुमार को रिटेन कर सकती है. इसके अलावा फ्रैंचाइजी ट्रिस्टन स्टब्स, एनरिक नॉर्टेजे और अभिषेक पोरेल को अपने साथ जोड़े रह सकती है.

गुजरात टाइटंस

गुजरात की टीम भी 5 प्लेयर्स को रिटेन कर सकती और इसमें कप्तान शुभमन गिल, साई सुदर्शन, रशीद खान और नूर अहमद का नाम शामिल है. इसके अलावा अभिनव मनोहर को भी रिटेन किया जा सकता है.

पंजाब किंग्स

पंजाब की टीम अपने 5 प्लेयर्स में सैम करन, कगिसो रबाड़ा, अर्शदीप सिंह का नाम शामिल है. इसके अलावा आशुतोष शर्मा और राहुल चाहर को भी रिटेन किया जा सकता है.

लखनऊ सुपर जायंट्स

लखनऊ की टीम कप्तान केएल राहुल समेत क्विंटन डी कॉक, रवि बिश्नोई और मार्कस स्टोइनिस को रिटेन किया जा सकता है. इसके अलावा आयुष बडोनी और युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव को रिटेन किया जा सकता है.

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान की टीम में रिटेन होने वाले 5 प्लेयर्स में कप्तान संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल, रियान पराग और ट्रेंट बोल्ट का नाम शामिल हो सकता है.

यह भी पढ़ें: सिर्फ और सिर्फ धोनी के कारण बर्बाद हो रहा इस खिलाड़ी का करियर, टैलेंटेड होने के बावजूद गंभीर नहीं देते मौका