सीनियर खिलाड़ियों को गाली देना शिवम मावी और अवेश खान को पड़ा भारी, बीसीसीआई ने सुनाया ये फैसला 1

दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच आईपीएल 2018 का 26वां मैच दिल्ली के फिरोज शाह कोटला क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। श्रेयश अय्यर की कप्तानी में दिल्ली डेयरडेविल्स ने शानदार वापसी की। लगातार हार का सामना कर रही दिल्ली डेयरडेविल्स को कोलकाता के विरूद्ध 55 रन से दूसरी जीत हासिल हुई है। हालांकि इस मैच के दौरान थोड़ा गहमागहमी देखने को मिली।

कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाज शिवम मावी और दिल्ली डेयरडेविल्स के अवेश खान को अभद्रता का दोषी पाया गया। शिवम मावी पर दिल्ली के बल्लेबाज कॉलिन मुनरों पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है। दोनों खिलाड़ियों को आईपीएल के आचार संहिता उल्लघंन का दोषी पाया गया।

Advertisment
Advertisment

शिवम ने मुनरो को दी थी गाली

सीनियर खिलाड़ियों को गाली देना शिवम मावी और अवेश खान को पड़ा भारी, बीसीसीआई ने सुनाया ये फैसला 2

पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स ने शानदार शुरूआत की थी। पृथ्वी शॉ और कॉलिन मुनरों के बीच पहले विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी हुई। हालांकि इसी दौरान शिवम मावी ने जबरदस्त यॉर्कर के जरिए मुनरो का बोल्ड कर दिया। अति उत्साहित शिवम मावी ने इस दौरान मुनरों के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। मुनरो ने भी मावी को पलटकर जवाब दिया था।  हालांकि मावी को इसके  लिए दोषी माना गया है।

अवेश ने रसेल को दी गाली

Advertisment
Advertisment

सीनियर खिलाड़ियों को गाली देना शिवम मावी और अवेश खान को पड़ा भारी, बीसीसीआई ने सुनाया ये फैसला 3

दिल्ली डेयरडेविल्स के 220 रन का पीछा करने उतरी केकेआर की हालत खस्ताहाल थी। टीम के विकेट लगातार गिरते जा रहे थे। हालांकि एक छोर में खड़े रसेल ने फैंस के बीच जीत की उम्मीद को जगाए रखा। लेकिन 17.5 ओवर में अवेश खान की गेंद में वो क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद दिल्ली की जीत पक्की हो चुकी थी।

विकेट के अवेश में अवेश खान ने आंद्रे रसेल को गाली दी। दोनों ही खिलाड़ियों को आईपीएल आचार संहिता का दोषी पाया गया है। खास बात ये है कि कोलकाता में हुई आईसीसी की मीटिंग के एक दिन बाद यह मामला प्रकाश में आया।

लेवल 1 के पाए गए दोषी

सीनियर खिलाड़ियों को गाली देना शिवम मावी और अवेश खान को पड़ा भारी, बीसीसीआई ने सुनाया ये फैसला 4

आईपीएल ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए इस बात की जानकारी दी की दोनों खिलाड़ी आईपीएल की आचार संहिता  2.1.7 के तहत लेवल 1 के दोषी पाए गए हैं। आचार संहिता के नियमों के उल्लंघन को टीम और दोनों खिलाड़ी ने स्वीकार कर लिया। साथ यह  भी कहा कि लेवल 1 के तहत मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है। हालांकि लेवल 1 में कोई प्रतिबंध और जुर्माना नहीं लगाया जाता हैं लेकिन दोषी खिलाड़ियों पर करीबी नजर रखी जाती है।