WPL 2023 का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जायंट्स (MI vs GG) के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बतौर कप्तान हरमनप्रीत कौर और बेथ मूनी आमने-सामने हैं. वहीं, इस मुकाबले में गुजरात जाएंट्स की कप्तान बेथ मूनी चोटिल होकर बीच मैच में मैदान के बाहर चली गईं हैं.
MI vs GG: चोटिल होकर बाहर हुई बेथ मूनी, हरमनप्रीत ने हंसकर उड़ाया मजाक
दरअसल, गुजरात जाएंट्स की कप्तान बेथ मूनी (Beth Mooney) मुंबई इंडियंस द्वारा दिए 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी, जिसके बाद वो शुरुआत ओवर में ही चोटिल हो गईं. मूनी के पैरों में चोट की शिकायत सामने आई है. वो रिटायर्ड आउट होकर मैदान से बाहर चली गईं हैं. उनके चोटिल होते ही बीच मैदान पर मेडिकल स्टाफ की पूरी टीम उन्हें ठीक करने पहुंचीं तभी विपक्षी टीम की कप्तान हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur) के चेहरे पर हंसी दिखाई दी. वो मूनी के चोटिल होने के बाद साथी खिलाड़ियों के साथ हंसती हुई नजर आईं.
Comments are closed.