क्या Mohammad Shami टी-20 वर्ल्ड कप से पहले करेंगे टीम में वापसी?
क्या Mohammad Shami टी-20 वर्ल्ड कप से पहले करेंगे टीम में वापसी?

एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोटिल होने के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। तो वहीं इस साल एशिया कप के लिए भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को टीम में जगह नहीं मिली है।

बता दें बीसीसीआई के इस फैसले के बाद हर कोई हैरान था, उनके टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) का क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में करियर खत्म ही हो गया है। लेकिन शमी के मामले में चयनकर्ताओं ने यू टर्न लेने का फैसला किया है और वे जल्द ही टी20 फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

क्या Mohammad Shami टी-20 वर्ल्ड कप से पहले करेंगे टीम में वापसी?

क्या Mohammad Shami टी-20 वर्ल्ड कप से पहले करेंगे टीम में वापसी?
क्या Mohammad Shami टी-20 वर्ल्ड कप से पहले करेंगे टीम में वापसी?

दरअसल एशिया कप (Asia Cup 2022)का आगाज 27 अगस्त से यूएई में होने जा रहा है, जहां भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोटिल होने के चलते एशिया कप टीम से बाहर हो गए है। वहीं उनके वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर भी संशय बना हुआ है, ऐसे में चयनकर्ता मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को टीम में वापस लाने पर विचार कर रहे हैं।

ऐसा कहा जा रहा है कि अगर जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल समय पर फिट नहीं होते हैं, तो मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) आगामी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका सीरीज के साथ-साथ वर्ल्ड कप में भी गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कर सकते हैं। बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक शमी के अगले महीने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान शामिल किए जाने की संभावना है।

बुमराह-हर्षल नहीं हुए फिट तो शमी की वापसी तय!

बुमराह-हर्षल नहीं हुए फिट तो Mohammad Shami की वापसी तय!
बुमराह-हर्षल नहीं हुए फिट तो Mohammad Shami की वापसी तय!

बता दें बीसीसीआई के एक अधिकारी ने साथ ही कहा कि ”देखिए शमी अब जवान नहीं हो रहे हैं और इसलिए हमें उनके काम के बोझ को भी मैनेज करना पड़ता है। यही कारण है कि उन्हें टी20 (चयन नहीं होगा) के बारे में सूचित किया गया था। लेकिन अगर हमारे दो प्रमुख पेसर चोटिल हैं, तो हमें ऑस्ट्रेलिया में किसी विश्वसनीय व्यक्ति पर भरोसा जताना होगा। शमी अन्य खिलाड़ियों से बेहतर परिस्थितियों को समझते हैं और हमारे काम आ सकते हैं। उस पर अंतिम फैसला बाद में ही किया जाएगा।”