चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का ग्रुप स्टेज अपने अंत में है और सेमीफाइनल के लिए ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड की टीमें क्वालिफ़ाई कर चुकी हैं और अब महज कुछ ही मैचों के बाद ग्रुप बी की स्थिति भी साफ दिखाई देगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का हर एक मुकाबला बेहद ही रोमांचल साबित हो रहा है और सभी समर्थक इस टूर्नामेंट का लुफ़्त उठा रहे हैं।
लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बीच ही 2 दिग्गज खिलाड़ियों के संन्यास की खबरों ने सभी को मायूस कर दिया है, क्रिकेट समर्थकों का मानना है कि, ये दोनों ही खिलाड़ी लंबे समय तक क्रिकेट खेल सकते थे और इन्होंने बहुत जल्द ही यह फैसला किया है।
Champions Trophy के दौरान इन खिलाड़ियों ने किया संन्यास का ऐलान
मोइन अली
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक मोइन अली ने साल 2024 के सितंबर महीने में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था और इसके बाद ये फ्रेंचाइजी लीग में खेलते हुए दिखाई देते थे। लेकिन हाल ही में इसीबी के द्वारा एनओसी को लेकर कुछ नियमों में बदलाव किए गए थे जिसकी वजह से ये अन्य फ्रेंचाइजी लीग में हिस्सा नहीं ले पा रहे थे। इसी वजह से अब इन्होंने यह फैसला किया है कि, ये साल 2025 की समर सीजन क्रिकेट में हिस्सा नहीं लेंगे ताकि ये अन्य फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट में आसानी के साथ हिस्सा लें।
जेसन बेहरनड्रॉफ
दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जेसन बेहरनड्रॉफ ने भी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के साथ 16 साल के रिश्ते को समाप्त करते हुए संन्यास का ऐलान कर दिया है। हालांकि इस दौरान इन्होंने यह कहा कि ये फ्रेंचाइजी लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, जेसन बेहरनड्रॉफ को दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल जॉनसन का रिप्लेसमेंट माना जा रहा था। लेकिन इंजरी की वजह से इन्होंने रेड बॉल क्रिकेट में हिस्सा लेना बंद कर दिया था और ये सिर्फ टी20 टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देते थे। जेसन बेहरनड्रॉफ ने लंबे समय तक मुंबई इंडियंस की ड्रेसिंग रूम में समय व्यतीत किया है और मुंबई के लिए इन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
JUST IN: The end of an era for WA as Jason Behrendorff calls time
READ: https://t.co/bhxTkte4OV pic.twitter.com/7gvSU0V03D
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 26, 2025
इसे भी पढ़ें – न्यूजीलैंड के खिलाफ इस भारतीय खिलाड़ी को मिल रहा आखिरी मौका, हुआ फ्लॉप, तो हमेशा के लिए करियर खत्म