CSK: आईपीएल (IPL) की सबसे सफलतम टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) , शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़ और मातिशा पथिराणा को रिटेन किया है.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की फ्रेंचाइजी ने हाल ही में आईपीएल ऑक्शन 2025 (IPL 2025 Auction) से ठीक पहले फ्रेंचाइजी के नए उप- कप्तान के नाम की नियुक्ति कर दी है. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) चेन्नई सुपर किंग्स में उप- कप्तानी की जिम्मेदारी अब इस भारतीय खिलाड़ी को प्रदान करेंगे.
शिवम दुबे को मिल सकती है CSK की उप- कप्तानी
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की फ्रेंचाइजी ने हाल ही में आईपीएल ऑक्शन से पहले टीम के दिग्गज ऑलराउंडर शिवम दुबे को रिटेन किया है. शिवम दुबे ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2022 से 2024 के सीजन के दौरान कई मैच विनिंग पारी खेली है.
ऐसे में अब मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की फ्रेंचाइजी अब शिवम दुबे (Shivam Dube) को लीडरशीप रोल प्रदान करते हुए उन्हें टीम की उप- कप्तानी की जिम्मेदारी दे सकती है.
ऋतुराज गायकवाड़ होंगे CSK के कप्तान
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन से पहले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी छोड़कर ऋतुराज गायकवाड़ को प्रदान की थी. ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की कप्तानी में आईपीएल 2024 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था लेकिन उसके बाद बावजूद उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें ही आईपीएल 2025 के लिए टीम के कप्तान के रूप में नियुक्त कर सकती है.
चेन्नई सुपर किंग्स के टीम में शामिल है दो दिग्गज खिलाड़ी
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) से पहले महेंद्र सिंह धोनी को बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी और रविंद्र जडेजा को रिटेन किया है. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) न सिर्फ आईपीएल (IPL) क्रिकेट के लीजेंड है बल्कि इंडियन क्रिकेट के लिए भी दोनों ही भारतीय खिलाड़ियों ने बड़े योग्यदान दिए है.