Mumbai Indians bowler Akash Madhwal has been banned from local tournaments

Akash Madhwal: आईपीएल 2023 में अगर किसी गेंदबाज ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबसे ज्यादा प्रभावित किया है तो वो कोई और नहीं बल्कि मुंबई इंडियंस के युवा गेंदबाज आकाश मधवाल हैं. आईपीएल के शुरुआत में तो उन्होंने उतनी अच्छी गेंदाबजी नहीं की थी लेकिन जब मुंबई के टीम में दोबारा रोहित शर्मा ने उनकी वापसी कराई तो उन्होंने अपने प्रदर्शन से ना सिर्फ मुंबई इंडियंस बल्कि क्रिकेट के कई दिग्गजों तक को हैरान कर दिया.

आकाश मधवाल की शानदार गेंदबाजी के वजह से ही मुंबई इंडियंस क्वालीफायर तक पहुंची हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि उनके उपर बैन भी लग चुका है अगर आपका जवाब ना है तो आगे आपको इस लेख के जरीए बताएंगे की आखिर क्यों आकाश मधवाल के उपर बैन लगा था.

इस वजह से आकाश मधवाल पर लग गया था बैन

मुंबई इंडियंस के युवा गेंदबाज आकाश मधवाल (Akash Madhwal) ने हाल ही में लखनऊ के खिलाफ खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में 3.3 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 5 रन देकर 5 विकेट हासिल किया था और उनके इस शानदार प्रदर्शन के वजह से ही मुंबई इंडियंस की टीम ने लखनऊ को हराया था.

Mumbai Indians bowler Akash Madhwal has been banned from local tournaments

उस मुकाबले के बाद से आकाश के भाई आशीष मधवाल ने एक इंटरव्यू दिया था और उस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि आकाश मधवाल बहुत पहले से ही अच्छी गेंदाबजी करते थे. हालांकि, टेनिस बॉल क्रिकेट में उनके तेज गेंदबाजी के वजह से लोगों को काफी ज्यादा डर लगता था और इसी वजह से लोकल टूर्नामेंट्स में उनको कोई भी नहीं खेलाना चाहता था. उनके तेज गेंदबाजी के वजह से टेनिस बॉल क्रिकेट में उनके उपर बैन लगा दिया गया था.

दूसरे क्वालीफायर में MI को आकाश मधवाल से है उम्मीद

बता दें कि आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस ( GT Vs MI) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा और इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम को सबसे ज्यादा किसी गेंदबाज से उम्मीद है तो वो आकाश मधवाल ही है. अब देखना ये है कि आकाश मधवाल 26 मई को खेले जाने वाले में मुकाबले में मुंबई के उम्मीदों पर खरे उतरते हैं या फिर नहीं.

यह भी पढ़ें-आईपीएल 2023 में BCCI करेगी पैसों की बरसात, जानें विजेता-उपविजेता सहित हर अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ी की प्राइज मनी