26 मई को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला देश के सबसे बड़े स्टेडियम यानी अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. शुक्रवार को खेले जाने वाले मुकाबले में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीम आमने-सामने होंगी और उस मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम सीधे फाइनल में क्वालीफाई कर जाएगी. गुजरात टाइंटस के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी हो सकती है.
इस गेंदबाज से होगी मुंबई को उम्मीद
आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालीफायर मुकबाले में मुंबई इंडियंस को अगर किसी गेंदबाज पर सबसे ज्यादा भरोसा होगा तो वो कोई और नहीं बल्कि आकाश मधवाल है. क्योंकि उन्होंने जबसे मुंबई की टीम में दोबारा वापसी की है तभी से वो काफी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, रोहित शर्मा धोनी की तरह युवा खिलाड़ियों को मौका देने से पीछे नहीं हटते। लिहाजा, वो अहम मुकाबले में आकाश मधवाल से एक और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे।
दरअसल, आईपीएल 2023 के शुरुआत में उन्होंने मुंबई के तरफ से तीन मुकाबले खेले थे जिसमें उन्होंने कोई विकेट नहीं हासिल किया था लेकिन उसके बाद दोबारा टीम में वापसी करने के बाद उन्होंने मुंबई के तरफ से 4 मुकाबले खेले थे और इस दौरान उन्होंने 13 विकेट अपने नाम किया है. 24 मई को लखनऊ के खिलाफ खेले गए एलिमिनेट मुकाबले में उन्होंने 3.3 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 5 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे.
इस ऑलराउंडर पर है रोहित शर्मा को सबसे ज्यादा भरोसा
बता दें कि गुजरात टाइंटस के खिलाफ होने वाले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को कैमरून ग्रीन पर काफी ज्यादा उम्मीद रहने वाली है. उन्होंने इस साल मुंबई के तरफ से 15 मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान 2 अर्धशतक और 1 शतक के साथ 52 की औसत से 422 रन बनाए हैं तो वहीं गेदबाजी के दौरान ग्रीन ने 6 विकेट हासिल किए हैं. पिछले दो-तीन मैचों से ग्रीन एक नए अंदाज में नज़र आ रहे हैं ऐसे में आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा को उनके उपर काफी ज्यादा भरोसा रहने वाला है.
दूसरे क्वालीफायर के लिए मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलवेन
गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले के लिए कुछ ऐसी हो सकती है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल
यह भी पढ़ें-IPL 2023 के ये 3 खिलाड़ी पहनने जा रहे टीम इंडिया की जर्सी, एक युवराज के अंदाज में लगाता लंबे-लंबे छक्के