Not Kohli, the career of these 2 Indian players may end in Sydney, they can officially announce their retirement

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान विराट कोहली साल 2019 के बाद से ही टेस्ट क्रिकेट में कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सके हैं। साल 2019 के बाद से अब तक उन्होंने सिर्फ 3 टेस्ट शतक जड़ा है। इस वजह से सभी उनके संन्यास की बात कर रहे हैं। कई फैंस उम्मीद जता रहे हैं कि वह ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के अंतिम टेस्ट के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

हालांकि अभी ऐसा होने के आसार न के बराबर हैं। लेकिन दो अन्य भारतीय खिलाड़ी जरूर संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। तो आइए उन दो भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जो संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

यह दो भारतीय खिलाड़ी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

rohit sharma and ravindra jadeja

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के समाप्ति के बाद जो दो भारतीय खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं उनमें रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा का नाम शामिल है। मालूम हो कि रोहित और जड़ेजा दोनों की उम्र 36 साल से ज्यादा हो गई है और दोनों ही खिलाड़ी अब टीम में फिट नहीं बैठ रहे हैं। इसके चलते अंतिम टेस्ट के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

टीम में फिट नहीं हो रहे हैं रोहित-जड़ेजा

बता दें कि रोहित शर्मा का टेस्ट में इस समय काफी खराब प्रदर्शन है, जिस वजह से वह प्लेइंग 11 का हिस्सा बन पाने के बिल्कुल भी लायक नहीं हैं। इस वजह से उन्हें बिना किसी देरी संन्यास का ऐलान कर देना चाहिए। वहीं रविंद्र जड़ेजा भी काफी बार कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं और उनकी वजह से युवाओं को मौका नहीं मिल रहा है। इस वजह से वह भी संन्यास ले सकते हैं। हालांकि अभी जब तक दोनों खुद से इस बात का ऐलान नहीं कर देते कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

3 जनवरी से खेला जाएगा लास्ट मैच

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा। यह टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि टीम इंडिया लास्ट टेस्ट में कैसा प्रदर्शन करेगी और इस मैच के बाद क्या रोहित-जड्डू संन्यास लेंगे।

नोट: अभी तक रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा के संन्यास की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, जिस वजह से कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों संन्यास ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4,4… रणजी में ऋषभ पंत का तहलका, 308 रन की तूफानी पारी, 42 चौके 9 छक्के