Team India

Team India: चैंपियंस ट्रॉफी में धमाल मचाने के बाद टीम इंडिया को अपनी नई टीम तैयार करनी है. टीम इंडिया (Team India) को सितम्बर और अक्टूबर के महीने में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ 3 एकदिवसीये और 5 टी20 मुक़ाबले खेलने हैं. इस मुक़ाबले के लिए वेस्ट इंडीज की टीम भारत का दौरा करेगी.

इस होम सीरीज के लिए भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने लगभग स्क्वॉड को फाइनल कर लिया है. इस टीम की कमान भी एक यंग खिलाड़ी के हाथों में होने वाली है. साथ ही इस टीम में कई चेहरों की आपको वापसी भी देखने को मिलेगी. आइये आपको बताते हैं की इस सीरीज में किस-किस खिलाड़ियों को मिल रहा है मौका.

गिल कप्तान तो पांड्या होंगे उप-कप्तान

Team India

कप्तानी की बात करे तो इस टीम की कमान युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल के हाथों में हो सकती है. बता दें गिल चैंपियंस ट्रॉफी के समय भी टीम इंडिया के उप-कप्तान थे. चयनकर्ता गिल को लम्बे वक़्त के कप्तान के रूप में देख रहे हैं, ऐसे में मैनेजमेंट उन्हें मौका देना चाहती है. उन्होंने आईपीएल में गुजरात की टीम की भी कप्तानी की है इस कारन से उनके पास अनुभव भी है. वहीं इस टीम के उप कप्तान हार्दिक पंड्या हो सकते हैं. बता दें पंड्या के पास भी एक लम्बा अनुभव है. ऐसे में चयनकर्ता उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें ही उपकप्तान के लिए चुनेंगे.

नहीं होंगे ये बड़े चेहरे

बता दें इस मुक़ाबले में कप्तान रोहित शर्मा नहीं होंगे, सिर्फ रोहित ही नहीं इस मुक़ाबले में कई बड़े चेहरे जैसे की मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा भी नहीं होंगे. वहीं इस मुक़ाबले में मोहम्मद सिराज की वापसी हो सकती है. इसके साथ ही शिवम दुबे को भी इस मुक़ाबले में मौका मिल सकता है. वहीं ऋषभ पंत और अक्षर पटेल भी इस टीम का हिस्सा रहेंगे. बता दें इस टीम में केएल राहुल को भी मौका दिया जायेगा.

भारत की संभावित टीम

यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे

डिस्क्लेमर – ये एक संभावित टीम है, आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.

यह भी पढ़े: श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! केएल राहुल नए कप्तान, गिल को उप-कप्तानी