लगातार हार से ऑस्ट्रेलियाई टीम में पड़ी फूट, पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ के बीच हुई लड़ाई, अब नहीं खेलेगा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान 1

Pat Cummins Fights With Steve Smith :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों 4 टेस्ट मैचों में की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के शुरुआती 2 मैच जीत के भारतीय टीम के हौंसले बुलंद हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम में हार की वजह से फूट पड़ती दिख रही है।

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border-Gavaskar Series) में ऑस्ट्रेलियाई टीम की हालत बड़ी खराब नजर आ रही है। एक तो ऑस्ट्रेलिया मैच के बाद मैच हार रही है। टीम के खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं। जो बचे हैं उनमें भी तालमेल नहीं बैठ पा रहा है। खबर ये भी है कि पैट कमिंस भी लड़ाई करके ऑस्ट्रेलिया लौटे हैं।

Pat Cummins ने की Steve Smith से लड़ाई, छोड़ गए टीम को

Mike Atherton roasts Australia's Steve Smith and Pat Cummins: 'Homesick travellers' who haven't won series in England or India | Sports News,The Indian Express

Pat Cummins Fights With Steve Smith : ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के साथ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेल रही है। जिसमें वो 2-0 से पिछड़ी हुई है। सीरीज का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना है। तीसरे मैच से पहले ही टीम के लिए बेहद बुरी खबर आई है कि टीम के कप्तान पैट कमिंस तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं उनकी जगह स्टीव स्मिथ (Steve Smith) टीम की कमान संभाले हुए नजर आएंगे।

कमिंस की माँ की तबीयत ठीक नहीं होने के कारण वो तय समय तक भारत नहीं लौट पाएंगे। इस वजह से स्टीव स्मिथ तीसरे मैच में टीम की कप्तानी करेंगे। लेकिन खबर ये भी है कि दिल्ली में हुए सीरीज के दूसरे मुकाबले में कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) और दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के बीच तगड़ी लड़ाई हुई थी।

बल्लेबाजी कोच माइकल डि वेनुटो ने ड्रेसिंग रूम में स्मिथ के गुस्से लेके खुलासा किया। डि वेनुटो ने स्मिथ के आउट होने को लेके भी बात की। बैटिंग कोच ने कहा था कि।“मैंने अभी तक उससे इस बारे में बात नहीं की है, और वह कहाँ है।यकीनन वो अपने खराब फॉर्म से चिंतित हैं और आउट होने के बड़ा गुस्सा भी हुए थे”

Steve Smith करेंगे अगले मैच में कप्तानी

1 मार्च से शुरू हो रहे इंदौर टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ को अपना कप्तान घोषित किया है। स्मिथ पहले भी ये जिम्मेदारी संभाल चुके हैं लेकिन सैंड पेपर कांड की वजह से उनको क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कप्तानी से हटा दिया था।

अब एक बार फिर से स्टीव स्मिथ के हाथों में टीम की कमान होगी। देखना दिलचस्प होगा कप्तान बदलने से टीम का भाग्य बदलता है या नहीं।

2 replies on “लगातार हार से ऑस्ट्रेलियाई टीम में पड़ी फूट, पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ के बीच हुई लड़ाई, अब नहीं खेलेगा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान”

Comments are closed.