Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

RCB के 3 खिलाड़ियों को प्रीति जिंटा ने किया अपनी टीम में किया शामिल, IPL 2026 से पहले नई टीम का किया ऐलान

Preity Zinta included 3 players of RCB in her team, announced the new team before IPL 2026

IPL 2026: ये बात जगजाहिर है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के समाप्त होते ही सभी फ्रेंचाइजियां अगली सीजन की तैयारियों में जुट चुकी हैं। इसी दौरान प्रति ज़िंटा की पंजाब किंग्स फ्रैंचाइज़ी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी RCB के तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। लिहाज़ा इस कदम से साफ है कि प्रीति जिंटा की फ्रेंचाइज़ी अगले सीज़न के लिए आक्रामक रणनीति अपना रही है।

RCB के खिलाड़ी पहुंचे प्रीति जिंटा की टीम में

RCB के 3 खिलाड़ियों को प्रीति जिंटा ने किया अपनी टीम में किया शामिल, IPL 2026 से पहले नई टीम का किया ऐलान 1बता दे सेंट लूसिया किंग्स, जो पंजाब किंग्स की सहायक टीम है, ने CPL 2025 के लिए अपनी नई टीम का ऐलान किया है। इसमें RCB के तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिनके नाम है:

  1. टिम डेविड
  2. टिम सीफर्ट
  3. तबरेज़ शम्सी (पूर्व RCB खिलाड़ी)

Also Read: W,W,W,W,W,W…इतना खतरनाक ओवर कभी नहीं देखा होगा, गेंदबाज़ ने 6 बॉल में पूरी टीम उड़ा दी

टिम डेविड का धमाकेदार प्रदर्शन

बता दे ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड ने IPL 2025 में RCB के लिए दमदार प्रदर्शन किया है। याद दिला दे उन्होंने 12 मैचों की 9 पारियों में 187 रन बनाए और इस दौरान उनका औसत 62.33 का रहा। जिसमें एक अर्धशतक भी उनके नाम रहा। साथ ही वे RCB की बल्लेबाजी लाइनअप की रीढ़ बनकर उभरे। हालांकि दुर्भाग्यवश वह चोट के कारण फाइनल मुकाबले में नहीं खेल पाए, लेकिन उनके प्रदर्शन ने सेंट लूसिया किंग्स को आकर्षित कर लिया।

टिम सीफर्ट को मिला नया मौका

वहीं न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम सीफर्ट को IPL 2025 के दौरान जेकब बेथल की जगह RCB में शामिल किया गया था। हालांकि उन्हें प्लेइंग XI में उतरने का मौका नहीं मिला, लेकिन उनकी टी20 क्षमताओं और पिछले अनुभव को देखते हुए उन्हें CPL 2025 के लिए टीम में शामिल किया गया है।

तबरेज़ शम्सी की वापसी

साथ ही साउथ अफ्रीका के चाइनामैन गेंदबाज तबरेज़ शम्सी RCB के लिए IPL 2016 में खेल चुके हैं। हालांकि अब वे CPL में सेंट लूसिया किंग्स के साथ नजर आएंगे। बता दे शम्सी टी20 फॉर्मेट में एक अनुभवी नाम हैं और उनकी स्पिन गेंदबाजी कैरेबियन पिचों पर असरदार साबित हो सकती है।

आईपीएल 2025 में पंजाब का सफर

याद दिला दे आईपीएल के 18वें सीजन में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए करीब 11 साल बाद फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से 22 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही टीम का खिताब जीतने का सपना फिर एक बार अधूरा रह गया। लेकिन अब टीम ने IPL 2026 की तैयारियों के संकेत CPL के जरिए दे दिए हैं।

सेंट लूसिया किंग्स की 16 सदस्यीय टीम

टिम डेविड, अल्जारी जोसेफ, जॉनसन चार्ल्स, टिम सीफर्ट, रोस्टन चेस, खारी पियरे, जेवेल ग्लेन, मीका मैकेंजी, शैड्रैक डेसकार्टे, जोहान जेरेमिया, तबरेज़ शम्सी, डेविड विसे, डेलानो पोटगीटर, मैथ्यू फोर्ड, आरोन जोन्सकीन गैस्टन और एकीम ऑगस्टे।

Also Read: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच ही इधर बोर्ड ने बदला बदला हेड कोच, इस दिग्गज विकेटकीपर को सौंपी अब कमान

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!