Jadeja
Jadeja

टीम इंडिया के बेहतरीन स्पिनर्स में से एक रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस समय भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हैं और इस दौरे पर इन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। रवींद्र जडेजा भारतीय टीम के लिए एक मैच विनर खिलाड़ी हैं और इन्होंने पिछले एक दशक में भारतीय टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है।

जडेजा के बारे में यह खबर आई है कि, अब ये भारतीय टीम से मोहम्मद सिराज और आकाश दीप को रिप्लेस करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही उत्सुक नजर आए हैं। समर्थक यह देखना चाहते हैं कि, आखिरकार जडेजा इन दिग्गजों को कैसे रिप्लेस करते हैं।

Priyajitsing Jadeja कर सकते हैं रिप्लेस

Jadeja
Jadeja

जडेजा के बारे में यह खबर आई है कि, ये आगामी समय में टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी मोहम्मद सिराज और आकाशदीप को रिप्लेस करते हुए दिखाई दे सकते हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी इस वक्त भारतीय टेस्ट टीम के साथ जुड़े हुए हैं और इनका प्रदर्शन औसत दर्जे का था। लेकिन खबरों में जिस जडेजा का जिक्र किया जा रहा है वो जडेजा रवींद्र जडेजा नहीं बल्कि गुजरात के लिए विजय हज़ारे ट्रॉफी खेलने वाले प्रियजीत सिंह जडेजा (Priyajitsing Jadeja) हैं। इस सत्र में खेलते हुए इन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है और ये सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर बरकरार हैं।

कुछ इस प्रकार का है इस सत्र में प्रदर्शन

अगर बात करें गुजरात के तेज गेंदबाज प्रियजीत सिंह जडेजा (Priyajitsing Jadeja) के प्रदर्शन की तो इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 में खेलते हुए इन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। इस सत्र में खेलते हुए इन्होंने 4 मैचों की 4 पारियों में 13.66 की औसत और 5.85 की बेहतरीन इकॉनमी रेट से 12 विकेट अपने नाम किए हैं। विजय हज़ारे ट्रॉफी का यह सत्र इनका डेब्यू सत्र है और इन्होंने इस टूर्नामेंट के माध्यम से ही लिस्ट ए क्रिकेट में अपना डेब्यू किया है।

इसे भी पढ़ें –विजय हज़ारे में जमकर रन कूट रहा विराट कोहली का रिप्लेसमेंट, अब तक जड़ चुका 2 शतक, कहीं CT 2025 में कर ना दे रिप्लेस

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...