Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6….. सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में जमकर गरजा रजत पाटीदार का बल्ला, जड़े 26 चौके 21 छक्के, ठोक डाले कुल 347 रन

Rajat Patidar's bat roared fiercely in the Syed Mushtaq Trophy, hit 26 fours, 21 sixes, scored a total of 347 runs.

रजत पाटीदार (Rajat Patidar): भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई है। जहां 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। लेकिन अभी भारतीय घरेलु क्रिकेट में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 खेला जा रहा है। जिसका फाइनल मुकाबला 15 दिसंबर को मुंबई और मध्यप्रदेश के बीच खेला जाएगा।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्यप्रदेश टीम के कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और उन्होंने बेहद ही खतरनाक बल्लेबाजी की है। जिसके चलते मध्यप्रदेश टीम दूसरी बार मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाने में सफल रही है। रजत पाटीदार (Rajat Patidar) अबतक इस टूर्नामेंट में 347 रन बना चुकें हैं।

सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में गरजा Rajat Patidar का बल्ला

6,6,6,6,6,6..... सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में जमकर गरजा रजत पाटीदार का बल्ला, जड़े 26 चौके 21 छक्के, ठोक डाले कुल 347 रन 1

मध्यप्रदेश टीम के कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) का प्रदर्शन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में बेहद ही शानदार रहा है। जिसके चलते उनकी जमकर तारीफ हो रही है। रजत पाटीदार ने इस सीजन मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेहद ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है।

जिसके चलते अभी वैन रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर चल रहें हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में रजत पाटीदार ने 9 मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उनके नाम 8 पारियों में 49 की औसत और 182 की स्ट्राइक रेट से 347 रन बनाए हैं। रजत पाटीदार अबतक 26 चौके और 25 छक्के लगा चुकें हैं। जबकि उनके नाम इस सीजन 4 अर्धशतक है।

6,6,6,6,6,6..... सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में जमकर गरजा रजत पाटीदार का बल्ला, जड़े 26 चौके 21 छक्के, ठोक डाले कुल 347 रन 2

फाइनल में होगी पाटीदार से उम्मीद

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का फाइनल मुकाबला बेंगलुरु के मैदान 15 दिसंबर को मध्यप्रदेश और मुंबई के बीच खेला जाएगा। लेकिन फाइनल मुकाबले में मध्यप्रदेश टीम को रजत पाटीदार से बहुत ही उम्मीदें होंगी।

क्योंकि, फाइनल मुकाबला जीतना है तो पाटीदार के बल्ले से रन निकलने होंगे। पाटीदार के अलावा वेंकेटेश अय्यर से टीम को काफी उम्मीदें हैं। लेकिन मुंबई टीम के सभी खिलाड़ी बेहद ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर हैं।

IPL 2025 में RCB के लिए खेलेंगे पाटीदार

आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम ने रजत पाटीदार को अपने स्क्वाड में रिटेन किया है। जिसके चलते आईपीएल में इस बार भी पाटीदार आरसीबी टीम की तरफ से ही खेलेंगे। पाटीदार ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं, रजत पाटीदार को इस बार आईपीएल में आरसीबी टीम की कप्तानी भी मिल सकती है।

Also Read: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों के लिए बन रही ये खूंखार 16 सदस्यीय टीम, बुमराह-हार्दिक-पंत की मौजूदगी में ऐसा दिखेगा दल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!