अपनी ही फेंकी गेंद देख हैरत में पड़ गया आरसीबी का यह गेंदबाज, कमेंटेटर ने कहा "वंडर बॉल" 1

चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार का दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. जिसे कोलकाता ने आसानी से 6 विकेट से जीत लिया. आरसीबी के 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने लिन की 52 गेंद में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 62 रन की पारी की बदौलत 19.1 ओवर में 4 विकेट पर 176 रन बनाकर जीत दर्ज की. कप्तान दिनेश कार्तिक ने 9 गेंद में 23 रन बनाए.

मैच दौरान आरसीबी के एक स्पिनरों ने जमकर मेहनत किया हालांकि सफलता हाथ नहीं लगी. इस दौरान मुरुगन अश्विन ने एक ऐसी गेंद डाली जिसे देख सब हैरत में पड़ गए. कप्तान कोहली, बल्लेबाज लिन के साथ साथ गेंदबाज भी अपनी गेंद देख हैरान रह गए.

Advertisment
Advertisment

दरअसल, आरसीबी के दिए 176 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर ने जोरदार शुरुआत की. क्रिस लिन और सुनील नारायण ने शुरुआत में ही जोरदार शॉट लगाकर सात ओवर में ही आरसीबी का स्कोर 59 बना दिया.

अपनी ही फेंकी गेंद देख हैरत में पड़ गया आरसीबी का यह गेंदबाज, कमेंटेटर ने कहा "वंडर बॉल" 2तब कप्तान कोहली ने गेंद मुरुगन अश्विन को पकड़ाई. आठवें ओवर में जब आरसीबी के स्पिनर अश्विन मुरुगन गेंदबाजी करने आए तब यह मजेदार घटना घटी.

बता दें, मुरुगन का इस सीजन का यह पहला मैच था. जिसकी पहली ही गेंद पर उन्होंने नारायण का विकेट निकाल लिया, लेकिन इसी ओवर की चौथी गेंद उनके साथ स्टेडियम में मौजूद सारे दर्शकों को हैरान कर दिया. साथ ही खुद भी एक पल के लिए हैरत में पड़ गए.

अपनी ही फेंकी गेंद देख हैरत में पड़ गया आरसीबी का यह गेंदबाज, कमेंटेटर ने कहा "वंडर बॉल" 3

Advertisment
Advertisment

अपनी ही फेंकी गेंद देख हैरत में पड़ गया आरसीबी का यह गेंदबाज, कमेंटेटर ने कहा "वंडर बॉल" 4

दरअसल हुआ ये कि अश्विन के सामने उथप्पा थे जो अच्छे लय में बल्लेबाजी कर रहे थे. मुरुगन की एक गेंद मिडिल स्टंम्प लाइन पर गिरी और स्पिन होकर ऑफ साइड पर वाइड की ओर चली गई.

मुरुगन की इस गेंद ने कम से कम डेढ़ फीट का टर्न लिया, उनकी फेंकी गेंद पर सबसे पहले बल्लेबाज क्रिस लिन, बाद में कप्तान विराट कोहली हैरान हो गए. दर्शकों ने शोर मचाकर मुरुगन को चीयर्स किया.

अपनी ही फेंकी गेंद देख हैरत में पड़ गया आरसीबी का यह गेंदबाज, कमेंटेटर ने कहा "वंडर बॉल" 5गेंद जब विकेटकीपर क्विंटन डी कुक के दस्तानों में जाने की बजाय स्लिप में खड़े कोहली के पास गई तो खुद मुरुगन भी हैरान हो गए. कमेंटेटर ने इसे वंडर बॉल कहा.