Syed Mushtaq Trophy:

Syed Mushtaq Trophy: भारत में सैयद मुश्ताक ट्रॉफी (Syed Mushtaq Trophy) खेला जा रहा है जिमसें मुंबई और एमपी के बीच फाइन को जीतने की जंग 15 दिसंबर को होगी। इस टूर्नामेंट कई खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया है। इसमें वो सितारे भी चमके हैं जिन्होंने भारतीय टीम में अपना कोई जलवा नहीं दिखाया है और वो सितारे भी जिनका खौफ सबमें हो।

भारतीय  टीम के बल्लेबाज रिंकू सिंह उन्हीं में से एक हैं। रिंकू ने  इस सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में विपक्षी टीम के छक्के छुड़ा दिए। उन्होंने इसमें 277 रन बनाए  हैं।

Syed Mushtaq Trophy में चमका रिंकू का बल्ला

Syed Mushtaq Trophy

भारतीय टीम के बल्लेबाज रिंकू सिंह भारत के सबसे बड़े टी20 घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाल मचा दिया है।   वह इस टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं। उत्तर प्रदेश का क्वाटरफाइनल में पहुंचने में रिंकू का बड़ा योगदान है।

रिंकू ने यूपी के लिए खेले गए 9 मैचों में 277 रन बना डाले। जिसमें 24 चौके और 14 छक्के शामिल है। रिंकू ने इस टूर्नामेंट में 69.25 की औसत से यह रन बना हैं। बता दें उत्तर  प्रदेश फाइनल की रेस से बाहर हो गई है।

Syed Mushtaq Trophy

टी20 का अहम हिस्सा बन गए हैं रिंकू

रिंकू सिंह आज भारतीय क्रिकेट का जाना-माना नाम बन चुके हैं। बिहार के खिलाड़ी रिंकू ने इसके लिए खूब मेहनत की है। टी20 में उनका प्रदर्शन देखते हुए अब उन्हें टी20 क्रिकेट का अहम हिस्सा माना जा  रहा हैं। रिंकू ने पिछले साल ही टीम इंडिया में एंट्री की है और इतने कम समय में ही वह फिनिशर का काम कर रहे हैं। भारत को एक फिनिशर की आवश्यकता थी जिसे रिंकू पूरा कर रहे हैं। बता दें रिंकू इस साल टी20 वर्ल्ड कप में बतौर रिज़र्व प्लेयर  ले  जाया गया था।

रिंकू का टी20 करियर

रिंकू ने टीम इंडिया में पिछले साल ही एंट्री की है और इतने कम समय में ही वह टीम इंडिया में छा गए हैं। बता दें उन्होंने टी20 इंटरनेसनल में 30 मैच खेले हैं जिसमें 46.09 की शानदार औसत से उन्होंने 507 रन  बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 खेलेगा भारत, ये 15 खिलाड़ी ले सकते भाग, सूर्या कप्तान, तो वैभव सूर्यवंशी को भी मिल सकता डेब्यू