Rishabh Pant

Rishabh Pant: भारतीय टीम को चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद अपनी बल्लेबाजी पर सोचने की जरूरत है। इस सीरीज में भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब पंत ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ा था।

पंत ने उस रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में अपने विपक्षी टीम के गेंदबाजों को हैरत में डालते हुए 308 रनों की पारी खेल डाली थी। आज हम इस आर्टिकल में पंत की उसी पारी के बारे में बात करने वाले हैं।

महाराष्ट्र के गेंदबाजों को पंत चौकौ-छक्कों ने किया परेशान

Rishabh Pant

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। पंत ने अपने क्रिकेट में बहुत सी यादगार पारियां खेली हैं। जिनमें से घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र के खिलाफ भी है। साल 2016 के उस रणजी मुकाबले में दिल्ली की ओर से खेलने वाले ऋषभ पंत ने गेंदबाजों की छुट्टी करते हुए 308 रनों की पारी खेली थी। पंत ने अपनी इस पारी में 42 चौके और 9 छक्के जड़े थे।

Rishabh Pant

क्या था मैच का नतीजा

बता दें साल 2016 में खेले गए रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में महाराष्ट्र और दिल्ली की टीमें आमने-सामने थी। उस मैच में महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट गंवाकर 635 रन बनाए। उसके बाद मैदान पर दिल्ली की टीम ने दस विकेट के नुकसान पर 590 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरी पारी में महाराष्ट्र की टीम बिना किसी नुकसान पर 58 रन बनाए। हालांकि मैच ड्रॉ हो गया था।

Rishabh Pant का क्रिकेट करियर

भारतीय टीम के बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने क्रिकेट करियर में सौ से ज्यादा मैच खेला है। पंत ने टेस्ट क्रिकेट में 42 मैच में 41.86 की औसत से 2847 रन बनाए हैं।

इसके अलावा वनडे क्रिकेट की बात की जाए तो उन्होंने 31 मैच में 33.50 की औसत से 871 रन बनाए हैं। अगर टी20 की बात की जाए तो उन्होंने टी20 फॉर्मेट में 76 मैच में 23.25 की औसत से 1209 बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज सिडनी टेस्ट मैच से बाहर! प्रसिद्द कृष्णा नहीं बल्कि ये तेज गेंदबाज करेगा रिप्लेस