(Kohli): चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और उसका अभी भी एक मुकाबला बचा हुआ है. टीम इंडिया को अपना आखिरी मुकाबला न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को दुबई में खेलना है. इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव किया जा सकता है. टीम इंडिया के बल्लेबाजी के जय और वीरू यानी रोहित शर्मा और विराट कोहली (Kohli) न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुकाबले में बाहर बैठ सकते है. तो चलिए जानते हैं कि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुक़ाबले से रोहित और विराट बाहर क्यों बैठ सकते है.
पाकिस्तान के खिलाफ मुक़ाबले में चोटिल हुए थे रोहित
आपको बता दें, कि रोहित शर्मा को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में चोट लगी थी जिसके बाद वो काफी स्ट्रगल करते हुए दिख रहे थे. फील्डिंग के दौरान रोहित काफी आराम से भाग रहे थे ताकि उनकी चोट और गंभीर न हो जाए. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कमेंटरी के दौरान रोहित शर्मा के साथी और उनके सबसे ख़ास दोस्तों में से एक दिनेश कार्तिक ने बताया था कि रोहित हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे है जिसके चलते वो फील्डिंग में अपना पूरा जोर नहीं लगा पा रहे है इसलिए रोहित न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में रेस्ट ले सकते है और सेमीफइनल में वो पूरी तरह से फिट होकर वापस आ सकते है.
गिल कर सकते हैं कप्तानी
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल टीम इंडिया की न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैच में अगुवाई कर सकते है. गिल को चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है और उन्हें भविष्य के लीडर के रूप में देखा जा रहा है जिसके चलते ही उन्हें वाइट बॉल में उपकप्तान बनाया गया है. टीम इंडिया के लिए ये मैच केवल औपचारिकता है इसलिए इसमें रोहित शर्मा आराम कर सकते है.
Kohli भी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ले सकते हैं रेस्ट
वहीँ पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर फॉर्म में वापसी करने वाले विराट कोहली को भी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आराम दिया जा सकता है. विराट को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले चोट लग गयी थी जिसके बाद वो काफी दर्द में नजर आ रहे थे उन्होंने आइस पैक भी लगाया हुआ था. लेकिन टीम इंडिया ने तब सेमीफइनल के लिए क्वालीफाई नहीं किया था इसलिए कोहली ने ये मैच खेला था और अब वो इस मैच में आराम कर सकते है ताकि सेमीफाइनल में वो पूरी तरह से फिट होकर वापसी कर सकें.