(Rohit): चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी को हुई थी. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने अपनी बादशाहत कायम रखी हुई है और लगातार दो मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. टीम इंडिया को अब अपना आखिरी मुकाबला न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलना है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला महज एक औपचारिकता ही है.
क्योंकि, दोनों टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपनी प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव कर सकती है. तो चलिए जानते हैं कि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आखिरी मैच में विराट, रोहित (Rohit) और शमी आराम कर सकते है.
चोटिल Rohit न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कर सकते हैं आराम
रोहित शर्मा को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में चोट लगी थी. जिसके बाद वो फील्ड में काफी दिक्कत में दिख रहे थे और वो पूरी तरह से फील्डिंग करते समय एफर्ट नहीं डाल पा रहे थे. सेमीफाइनल मैच को देखते हुए रोहित इस मैच में आराम कर सकते है. रोहित शर्मा को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है और वो इस चोट से पहले भी जूझ चुके है इसलिए सेमीफाइनल के लिए उनको कोई दिक्कत न आये इसलिए वो इस मैच में आराम कर सकते है. रोहित शर्मा के बाहर होने पर ऋषभ पंत को टीम इंडिया में खेलने का मौका दिया जा सकता है.
ऋषभ को मिल सकता हैं प्लेइंग 11 में मौका
ऋषभ पंत ने अभी इस चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं खेला है, लेकिन इस मैच में इनको खेलने का मौका मिल सकता है. हालाँकि ऋषभ को मध्यक्रम में खलेन को दिया जा सकता है और गिल के साथ राहुल ओपनिंग कर सकते है. राहुल पहले भी ओपनिंग करते रहे है इलसिए उन्हें पता हैं कि ओपनिंग के दौरान नयी गेंद का सामना कैसे किया जाता है. यहीं नहीं शुभमन गिल ही इस मैच में कप्तानी कर सकते है क्योंकि उनको चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपकप्तान नियुक्त किया गया है.
चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन-
शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत ,हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुन्दर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह.
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूज़ीलैंड मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
Also Read: न्यूजीलैंड के खिलाफ इस भारतीय खिलाड़ी को मिल रहा आखिरी मौका, हुआ फ्लॉप, तो हमेशा के लिए करियर खत्म