rohit-sharma-praised-australian-opner-mitchell-marsh-says-he-is-one-of-the-best-power-hitter-in-cricket

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं। सीरीज का दूसरा मुकाबला आज विशाखापट्टनम में खेला गया जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एकतरफा जीत लिया ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था।

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  मात्र 117 रन बनाए।  जवाब में आस्ट्रेलियाई टीम ने अपने 10 विकेट बाकी रहते यह मैच जीत लिया। मैच के बाद मैच प्रेज़न्टैशन में भारतीय कप्तान ने बड़ा ही चौंकाने वाला खुलासा किया। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी को वॉर्नर और मैक्सवेल से भी खतरनाक बताते हुए। सबसे बड़ा हिटर बता दिया। आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी।

Advertisment
Advertisment

मिचेल मार्श को टॉप का पॉवर हिटर मानते हैं रोहित शर्मा

Player of the Match Mitchell Marsh's decisive innings

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापट्टनम में खेले गए  दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 117 रनों का लक्ष्य रखा था। इस छोटे से लक्ष्य को ऑस्ट्रेलियाई टीम की सलामी जोड़ी ने और भी छोटा साबित कर दिया।  दोनों सलामी बल्लेबाजों ने बिना आउट हुए मात्र 11 ओवरों के अंदर ही इस टारगेट को पार कर दिया।  इसमें सबसे ज्यादा भारतीय गेंदबाजों की पिटाई की मिचेल मार्श ने।

मार्श ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 6 चौकों और 6 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 183.33 की स्ट्राइक रेट से 66 रन बनाए। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर और सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श की खूब तारीफ की। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा,“जब पावर हिटिंग की बात आती है तो मार्श को शीर्ष खिलाड़ियों में से एक होना चाहिए। वह हर बार ऐसा करने के लिए खुद को पीछे करता है। जब पावर हिटिंग की बात आती है तो निश्चित रूप से शीर्ष 3 और 4 में वो हैं।” आपको बता दें मार्श ने पहले वनडे में 81 रनों की शानदार पारी खेली थी लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए थे।

चेन्नई में खेला जाएगा निर्णायक मुक़ाबल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज के शुरुआती 2 मैच में से दोनों ही टीमों ने एक-एक जीतें हैं।  सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ खड़ी हुई है। अब इसका फैसला 22 मार्च को चेन्नई में होने वाले आखिरी मुकाबले में होगा। दोनों ही टीमें इस आखिरी मुकाबले को जीत के सीरीज अपने नाम करना चाहेंगी।

Advertisment
Advertisment

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.