Rohit Sharma
Rohit Sharma

टीम इंडिया इस समय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रही है और इस टूर्नामेंट के शुरुआती दोनों ही मुकाबलों में भारतीय टीम को शानदारजीत हासिल हुई है। रोहित शुरुआती ओवरों में ही मैच को भारतीय टीम की ओर करने की ओर अग्रसर नजर आते हैं। रोहित शर्मा के बारे में कहा जा रहा है कि, ये न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे और इसके साथ ही दूसरे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी भारतीय टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। इन दोनों ही खिलाड़ियों की जगह दूसरे खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में बतौर सलामी बल्लेबाज मौका दिया जा सकता है।

Rohit Sharma-गिल नहीं होंगे प्लेइंग 11 का हिस्सा

Rohit Sharma and shubman gill

न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला 2 मार्च के दिन खेला जाएगा और इस मुकाबले को दुबई के मैदान में आयोजित किया जाएगा। सभी समर्थक इस मैच का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इस मैच में आराम दिया जा सकता है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा शुभमन गिल को भी आराम दिया जा सकता है। इनकी अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पंड्या करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

ये खिलाड़ी कर सकते हैं ओपनिंग

अगर मैनेजमेंट के द्वारा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी को आराम दिया जाता है तो फिर मैनेजमेंट के द्वारा दूसरी जोड़ी को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह पर केएल राहुल को पहले सलामी बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया जाएगा और वहीं दुसरी तरफ ऋषभ पंत को शुभमन गिल के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया जा सकता है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा। 

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6….. 59 छक्के-129 चौके, ये तो सचिन-सहवाग से भी खतरनाक निकला, हाहाकारी बैटिंग, 309 की स्ट्राइक रेट से बनाए 1009 रन

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...