आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा लेकिन उससे पहले सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीम की तस्वीर एक दीवाल पर छपी हुई है.
हालांकि, गौर करने वाली बात ये है कि अभी मुंबई और गुजरात के बीच दूसरे क्वालीफायर का मुकाबला खेला भी नहीं गया है और उससे पहले ही चेन्नई और गुजरात के बीच फाइनल मैच को लेकर तस्वीर छप चुकी है और अब उस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल हो रहा और इसी बीच सारा तेंदुलकर ने भी इस तस्वीर को लेकर सवाल उठाया है.
सारा तेंदुलकर ने फिक्सिंग पर उठाए सवाल
दूसरे क्वालीफायर मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें नज़र आ रही है और ऐसे में कई लोग बार-बार ये सवाल उठा रहे हैं कि आखिर मुंबई और गुजरात के बीच दूसरे क्वालीफायर का मुकबाला खेला भी नहीं गया है फिर कैसे इस तरह के पोस्टर छपे हैं.
वहीं सारा तेंदुलकर की फेक ट्वीटर अकांउट से भी ये यही सवाल पुछा गया है. हालांकि, इस तस्वीर में कितनी सच्चाई है इसके बारे में अभी तक किसी भी तरह का कोई खुलासा नहीं हुआ है लेकिन इस तस्वीर के वायरल होने के बाद से लोग फिक्सिंग को लेकर सवाल उठा रहे हैं.
नोट- इस तस्वीर को लेकर हमारी संस्थान किसी भी तरह का कोई दावा नहीं करती है.
फाइनल जीतने वाली टीम को मिलेगा 20 करोड़
आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहला क्वालीफाई मुकाबला जीतकर फाइनल में पहुंच चुकी हैं तो वहीं दूसरा क्वालीफायर मुकाबला मुंबई और गुजरात के बीच खेला जाएगा और उस मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम आईपीएल 2023 के फाइनल में CSK से मुकाबला करेगी और फाइनल का खिताब जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपया का प्राइज मनी दी जाएगी.
Comments are closed.