एडिलेड टेस्ट के लिए चयनकर्ता अगरकर ने किया 23 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, रोहित-शमी-मुकेश की एंट्री 1

India vs Australia Adelaide Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने काफी पहले ही भारतीय टीम का ऐलान कर दिया था, जिसमें बोर्ड ने 21 खिलाड़ियों को मौका दिया गया। मगर अब खबर आ रही है कि बीसीसीआई एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) के लिए 23 सदस्यीय टीम का ऐलान करने वाली है।

खबरों के अनुसार एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) के लिए जिस 23 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जाएगा, उनमें रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और मुकेश कुमार भी दिखाई देने वाले हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) के लिए भारत की 23 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है।

Advertisment
Advertisment

Adelaide Test के लिए नई टीम का हो सकता है ऐलान

Indian test team

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रहा दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में 6 दिसम्बर से खेला जाएगा। इस मैच को लेकर आई खबर के अनुसार इसके लिए बीसीसीआई 23 सदस्यीय टीम का ऐलान कर सकती है। खबरों के अनुसार इसमें रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और मुकेश कुमार भी शामिल होने वाले हैं।

ये खिलाड़ी होंगे टीम में शामिल

दरअसल, बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए पहले ही 21 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया था, जिसमें मोहम्मद शमी शामिल नहीं थे। लेकिन अब वह इंजरी से पूरी तरह से रिकवर हो चुके हैं। इसके साथ ही रिसर्व के तौर पर टीम में शामिल खलील अहमद चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए हैं। इस वजह से शमी को मौका मिल सकता है। इसके अलावा शुभमन गिल के पहले मैच से बाहर होने की वजह से उनकी जगह देवदत्त पडीक्कल को मौका दिया गया था और उन्हें भी एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) के लिए टीम से जोडा रखा जा सकता है।

यही नहीं बल्कि खबर आ रही है कि मुकेश कुमार को रिज़र्व खिलाड़ियों में से निकाल कर मैन स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है और यश दयाल को रिज़र्व में रखा जा सकता है, जोकि हाल ही में टीम से जुड़े हैं। इसके अलावा शुभमन गिल के पहले मैच से बाहर होने की वजह से उनकी जगह देवदत्त पडीक्कल को मौका दिया गया था और उन्हें भी एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) के लिए टीम से जोडा रखा जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

मालूम हो कि बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए पहले जिस 21 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था उसमें 18 खिलाड़ियों को मुख्य स्क्वाड में शामिल किया गया है। जबकि 3 रिज़र्व के तौर पर शामिल है।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की 23 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडीक्कल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, और वाशिंगटन सुंदर।

रिजर्व: नवदीप सैनी और यश दयाल।

यह भी पढ़ें: एडिलेड में बदल जाएगी भारत की ओपनिंग जोड़ी, राहुल-जायसवाल नहीं बल्कि ये 2 खिलाड़ी करेंगे पारी की शुरूआत