VIDEO: Shadab Khan got out and broke the wicket in PSL, the dirty street

PSL : पाकिस्तान में इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग का आठवां सीजन खेला जा रहा है.  जिसमें 6 टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं.  इसी बीच एक रोमांचक मुकाबला कल यानी 7 मार्च को रावलपिंडी के पिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया. जिसमें इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तांस की टीम आमने-सामने थीं।  मैच के दौरान इस्लामाबाद के कप्तान ने आउट होने के बाद स्टम्प के पास जाके बल्ला मारा और माइक के पास जाकर ऐसी हरकत कर दी इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं।

PSL में आउट होने के बाद शादाब खान दी गाली

VIDEO: PSL में शादाब ख़ान ने पार की बदतमीजी की सारी हदें, OUT होते ही तोड़ा विकेट, दी गंदी-गंदी गाली 1

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में कल यानी 7 मार्च को रावलपिंडी के पिंडी क्लब ग्राउन्ड पर 2 तगड़ी टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। एक तरफ शादाब खान की टीम इस्लामाबाद यूनाइटेड थी वहीं दूसरी ओर मोहम्मद रिज़वान की टीम मुल्तान सुल्तांस। इस्लामाबाद यूनाइटेड के कप्तान शादाब खान ने टॉस जीत के पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

मुल्तान सुल्तांस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शान मसूद और टिम डेविड की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत बोर्ड पर 205 रनों का स्कोर लगाया। इसी बीच इस्लामाबाद की टीम बल्लेबाजी करने आई। शुरुआती 2 विकेट जल्दी गिरने क के बाद क्रीज पर आए कप्तान शादाब खान। शादाब ने मुनरो के साथ मिलके अच्छी साझेदारी की। शादाब लय में दिख रहे थे। इसी बीच रिज़वान ने गेंद तेज तर्रार इहसानुल्लाह  को, इहसानुल्लाह ने सीधी 145 की रफ्तार से यॉर्कर फेंकी जिसने शादाब के स्टंपस उड़ा दिए।

आउट के बाद शादाब खान काफी गुस्से में नजर आए। स्टंप्स के पास जाकर वो विकेट पर बल्ला मारने लगे। इसी बीच उनके मुंह से गंदी गाली भी निकली। उनकी ये गाली स्टम्प माइक में रिकॉर्ड हो गई। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो

Advertisment
Advertisment

PSL : फहीम अशरफ ने मुल्तान के मुंह से छीन ली जीत

PSL 2021: Faheem Ashraf could miss the rest of the PSL 2021 season

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान सुल्तांस ने बोर्ड पर 205 रन लगाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इस्लामाबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मिडिल ऑर्डर में कॉलिन मुनरो और शादाब खान ने अच्छी पारियाँ खेली। आखिरी ओवर में इस्लामाबाद को जीत के लिए 18 रनों की दरकार थी। ऑल राउंडर फहीम अशरफ ने 1 गेंद रहते ही टीम को जीत दिल दी।

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.