IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन की चर्चा बहुत तेज हो गई है। क्योंकि, अब आईपीएल 2025 (IPL 2025) का मेगा ऑक्शन बहुत जल्द हो सकता है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) का मेगा ऑक्शन दिसंबर में होना है। जबकि मेगा ऑक्शन में सभी टीमें 5-5 खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए अनुमति दी है।
जिसके चलते अब सभी टीमें बहुत जल्द ही खिलाड़ियों के रिटेन करने की सूचि जारी कर सकती है। जबकि आज हम बात करेंगे आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) टीम की और केकेआर टीम से किन खिलाड़ियों को टीम के मालिक शाहरुख खान (Shahrukh Khan) रिटेन कर सकते हैं।
शाहरुख खान कर सकते हैं जल्द लिस्ट जारी
बता दें कि, कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के मालिक शाहरुख खान बहुत जल्द ही 5 रिटेन करने के खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि, आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्लेयरों को केकेआर अपनी टीम में रिटेन कर सकती है। आईपीएल 2024 में कोलकाता टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था और टीम ने सनराजइर्स हैदराबाद को फाइनल में हराया था।
IPL 2025 में KKR इन खिलाड़ियों कर सकते हैं रिलीज
आईपीएल 2024 में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था। केकेआर टीम के लिए सुनील नरेन और आंद्रे रसल का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। जिसके चलते इन दोनों खिलाड़ियों को रिटेन किया जाना तय माना जा रहा है।
जबकि इसके अलावा केकेआर टीम अपने स्क्वाड से रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर और हर्षित राणा को रिलीज कर सकती है। केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर को फिर से रिटेन कर उन्हें टीम का कप्तान दोबारा से बनाया जा सकता है।
18 खिलाड़ियों को किया जा सकता है बाहर
बता दें कि, केकेआर अपनी टीम से 18 खिलाड़ियों को रिलीज किया जा सकता है। जिसमें नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज़, जेसन रॉय, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, वेंकटेश अय्यर, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिशेल स्टार्क, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान, गस एटकिंसन, साकिब हुसैन।