Shubman- After Virat, now this player will score a century, his excellent figures in front of New Zealand testify to this.

(Shubman): चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया शानदार फॉर्म में चल रही है और उन्होंने अपने दोनों मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. टीम इंडिया एक यूनिट की तरह खेल रही है जिसमें गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों काफी अच्छे फॉर्म में है. उनके सामने सभी गेंदबाज काफी सहमे से हुए है. टीम इंडिया ने अभी तक दो मैच खेले है और इन दोनों ही मैचों में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने शतक लगाया है.

अब न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में ये खिलाड़ी शतक लगा सकता है. इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच मैच 2 मार्च को दुबई में खेला जायेगा. तो चलिए जानते हैं कि शुभमन गिल (Shubman) और विराट कोहली के बाद कौन सा खिलाड़ी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शतक लगा सकता है और टीम इंडिया को मैच जिताने में मदद कर सकता है.

श्रेयस अय्यर का न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हैं शानदार रिकॉर्ड

शुभमन- विराट के बाद अब ये खिलाड़ी लगाएगा शतक, न्यूजीलैंड के सामने शानदार आंकड़े देते है इसकी गवाही 1

आपको बता दें, कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर है. श्रेयस अय्यर के न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आंकड़े काफी जबरदस्त है और उन्होंने पिछली बार जब न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैच खेला था तब भी शतक लगाया था. श्रेयस आखिरी बार न्यूज़ीलैंड के सामने साल 2023 के सेमीफाइनल में खेले थे जहाँ श्रेयस ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था.

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में लगाया था शतक

श्रेयस ने उस मैच में 70 गेंदों का सामना करते हुए 105 रन बनाये थे. उस मैच में श्रेयस के शतक की बदौलत टीम इंडिया ने 398 रन बनाये थे. श्रेयस का शतक ही उस मैच में जीत और हार का अंतर बना था. अगर श्रेयस उस मैच में ये शतक न लगते तो शायद टीम इंडिया वो मैच जीतने में सफल नहीं हो पाती. इंडिया ने ये मैच 70 रनों से जीता था और फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था.

ऐसा हैं श्रेयस का न्यूज़ीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड

वहीँ अगर श्रेयस के न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आंकड़े देखें, तो उन्होंने 8 मैच खेले है जिनकी 7 पारियों में 69.14 की औसत और 104.98 के स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाये थे. उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाये है.

Also Read: 6,6,6,6,6,6….. 59 छक्के-129 चौके, ये तो सचिन-सहवाग से भी खतरनाक निकला, हाहाकारी बैटिंग, 309 की स्ट्राइक रेट से बनाए 1009 रन