Smriti Mandhana

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana): भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने अब तक अपने करियर में कई यादगार पारियां खेली हैं. इस कड़ी में उनका तूफ़ान देखने को मिला था, जब उन्होंने तेज तर्रार 149 रन जड़ डाले थे.

स्मृति भारत की महिला टीम की सबसे महत्तवपूर्ण सदस्य हैं और ऐसे में उन्होंने कई मौकों पर अपने अकेले दम भारत को जीत दिलाई है. बस ऐसा ही कुछ नजारा एक बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ देखने को मिला था, जब उन्होंने अफ़्रीकी गेंदबाजों की जमकर कुटाई के थी.

Advertisment
Advertisment

Smriti Mandhana ने बनाये थे 149 रन

दरअसल, स्मृति (Smriti Mandhana) एक आक्रमक बल्लेबाज हैं और उनकी बैटिंग की फैंस भी दीवाने हैं. इसी कड़ी में अब उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ एक यादगार पारी खेली थी. उनकी इस इनिंग के सामने विपक्षी टीम के गेंदबाज घुटने टेकते हुए नजर आये थे.

मंधाना ने इस पारी में अफ्रीका के खिलाफ 161 गेंदों का सामना करते हुए 27 चौके और एक छक्के की मदद से 149 रनों की पारी खेली थी. उनकी इस पारी का ही नतीजा था कि टीम इंडिया ने इस मुकाबले में आसानी से जीत दर्ज की थी.

भारत ने 10 विकेट से जीता था मुकाबला

6,6,6,6,6,4,4,4,4..... स्मृति मंधाना की आई आंधी, गेंदबाजों की कुटाई करते हुए टेस्ट में टी20 के अंदाज से जड़ डाले 149 रन 1

बता दें कि इसी साल जून में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला गया था. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मंधाना (Smriti Mandhana) के शतक के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 603 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी.

Advertisment
Advertisment

इसके जवाब में अफ़्रीकी टीम के बल्लेबाजों ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया और उनकी टीम पहली पारी में 266 रन ही बना सकी. इसके बाद टीम इंडिया ने उन्हें फॉलोऑन दिया और इसके बाद अफ़्रीकी टीम 373 रनों पर ऑलऑउट हो गई.

अफ्रीका ने भारत को इस मैच में 37 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए आसानी से हासिल कर लिया और इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया था.

शेफाली वर्मा ने जड़ा था दोहरा शतक

अगर इस मैच की बात करें तो इस मुकाबले में मंधाना ही नहीं बल्कि शफाली वर्मा की पारी भी शानदार रही थी और यही मुख्य कारण था कि भारत ने 600 से अधिक रनों का पहाड़ जैसे स्कोर का लक्ष्य खड़ा किया।

शफाली ने इस मुकाबले में 197 गेंदों पर 205 रन बनाए थे और इस दौरान उनके बल्ले से 23 चौके और 8 छक्के निकले थे.

यह भी पढ़ें: भारत के अब्दुल समद ने अचानक छोड़ा देश, इस मुल्क के लिए कर लिया इंटरनेशनल डेब्यू, अब हमेशा वहीं से खेलेंगे क्रिकेट