वेस्टइंडीज की टीम में वापसी की उम्मीद लगाकर बैठे हैं सुनील नरेन, खुद किया इस बात का खुलासा
वेस्टइंडीज की टीम में वापसी की उम्मीद लगाकर बैठे हैं सुनील नरेन, खुद किया इस बात का खुलासा

वेस्टइंडीज के गेंदबाज सुनील नरेन (Sunil Narine) को भला कौन ही भूल पाया होगा। हालांकि वह काफी लंबे समय से ही टीम से बाहर चल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने खुद पर एक चौकाने वाली भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि वो वेस्टइंडीज के लिए वापसी कर सकते हैं। वो साल 2019 के बाद से ही टीम से बाहर चल रहे हैं । लगभग तीन साल तक टीम से बाहर रहने के बावजूद उन्होंने नेशनल लेवल पर वापसी की उम्मीद नहीं खोई है।

सुनील नरेन की होगी टीम में वापसी !

Sunil Narine
Sunil Narine

साल 2019 से ही राष्ट्रीय टीम से बाहर होने के बाद भी वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नरेन (Sunil Narine) ने टीम में वापसी की उम्मीद नहीं खोई है। उन्होंने खुद ही इस बात का खुलासा किया है कि उनके लिए नेशनल टीम से बाहर रहकर वेस्टइंडीज के लिए खेल देखना काफी मुश्किल है। उन्होंने यह भी बताया कि पर्दे के पीछे काफी सारी चीजें चल रही है जिसमें वो जीना नहीं चाहते हैं। इसके अलावा सुनील नरेन ने अपने बयान में क्या-क्या कहा है चलिए आगे जानते हैं।

Advertisment
Advertisment

नरायण ने वापसी पर दिया बयान

Sunil Narine

वेस्टइंडीज के स्पिनर गेंदबाज सिनील नरायण (Sunil Narine) क्रिकेट मंथली से बातचीत करते हुए अपनी वापसी पर बयान देते हुए कहा-

”पर्दे के पीछे काफी कुछ चल रही है, जिसमें मैं वास्तव में नहीं जानना चाहता हूं। हर कोई अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहता है। यह जानते हुए भी कि आप इसका हिस्सा बनना चाहते हो लेकिन आप इसका हिस्सा नहीं हो जो कि देखना बहुत ही बुरा है।”

उन्होंने अपनी बयान को आगे बढ़ाते हुए कहा-

”चीजें एक कारण से होती है और उम्मीद है कि मैं भविष्य में मैं वेस्टइंडीज के लिए खेलना पसंद करूंगा। अब देखना है कि यह मौका कब आता है, लेकिन वेस्ट इंडीज के लिए मैं कभी भी न नहीं कहूंगा।”

तीन साल से नहीं खेला मैच

Sunil Narine

Advertisment
Advertisment

Sunil Narine पिछले तीन साल से ही वेस्टइंडीज टीम से बाहर चल रहे हैं। इंटरनेशनल लेवल पर 6 टेस्ट, 65 वनडे और 51 टी20 मुकाबलों में उन्होंने गेंदबाजी करते हुए क्रमशः 21, 92 और 52 विकेट चटका चुके हैं। वहीं वो आईपीएल में भी वो 148 मुकाबले खेल चुके हैं और वर्तमान समय में भी वो आईपीएल का हिस्सा हैं।