MS Dhoni

IPL 2023: क्रिकेट फैंस का त्योहारों की लीग इंडियन प्रीमियर लीग के शुरू होने में अब महज कुछ ही दिनों का समय बचा है. इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है. इस सीजन में आईपीएल से दूसरे सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने करियर का आखिरी आईपीएल सीजन खेलते नजर आ सकते हैं. लेकिन इस बीच महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के खास दोस्त ने एमएस धोनी के आईपीएल अगले सीजन खेलेंगे या नहीं इसको लेकर बड़ा खुलासा किया है.

रैना ने बताया, धोनी आईपीएल 2024 में खेलेंगे या नहीं

क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, एमएस धोनी खेलेंगे IPL 2024, करीबी दोस्त ने किया खुलासा 1

दरअसल भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने खुलासा किया है कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इंडियन प्रीमियर लीग में खेलेंगे या नहीं. सुरेश रैना (Suresh Raina) ने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के 17वें सीजन में खेलेंगे. सुरेश रैना इस समय में लीजेंड्स लीग क्रिकेट खेले रहे हैं. लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दौरान सुरेश रैना ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2024 में खेल सकते हैं, क्योंकि वह एक सुपर फिट खिलाड़ी हैं और अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं, हालांकि वह आईपीएल का 17वां सीजन खेलेंगे या नहीं इसका फैसला आईपीएल के इस सीजन से होगा.

धोनी ने शुरू की आईपीएल की तैयारियां

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आईपीएल के 16वें सीजन को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से हाल ही में एमएस धोनी के अभ्यास का एक वीडियो जारी किया गया था. जिसमें वह गेंदबाजों पर जमकर बसरते नजर आ रहे थे, एमएमस धोनी (MS Dhoni) वीडियो में मैदान की हर ओर हिट लगाते दिख रहे है. धोनी के इस वीडियो को देखकर अपने फैंस खासे खुश दिखे थे.  बता दें कि सुरेश रैना ने 6 सितंबर 2022 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था.

ऐसा रहा है धोनी का आईपीएल करियर

क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, एमएस धोनी खेलेंगे IPL 2024, करीबी दोस्त ने किया खुलासा 2

एमएस धोनी के आईपीएल करियर की बात करें तो महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए 234 मुकाबले खेले है. जिसमें धोनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 39.20 की औसत से 4978 रन बनाए हैं. इस दौरान एमएस धोनी ने 24 अर्धशतक बनाए है. जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 84 रन रहा है.