Suryakumar Yadav praised Mumbai Indians before GT Vs MI match

सूर्यकुमार यादव: आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला शुक्रवार 26 मई अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा और उस मुकाबले में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT Vs MI) की टीम आमने-सामने होंगी. हालांकि, दूसरे क्वालीफायर मुकाबले से पहले मुंबई के स्टार बल्लेबाजी सूर्यकुमार यादव ने एक इंटरव्यू दिया है और उस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस को लेकर बातें की है जिसकी चर्चा अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से हो रही है.

‘मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी नहीं परिवार है’- सूर्या

Suryakumar Yadav praised Mumbai Indians before GT Vs MI match

मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाजी सूर्यकुमार यादव अपने बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं. उन्होंने आईपीएल 2023 में अपनी टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और कई बार उन्होंने अपने दम पर टीम को जीत भी दिलाई है. हालांकि, सोशल मीडिया पर इस वक्त उनकी जमकर चर्चा हो रही है और चर्चा होनी भी चाहिए क्योंकि उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी को लेकर काफी अच्छी बातें बताई हैं. सूर्या ने हाल ही में जिओ सिनेमा पर दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा,

जब साल 2018 में मैंने मुंबई इंडियंस में दोबारा वापसी की थी तो मुझे ऐसा लगा था कि मैं अपने घर में वापस आ गया हूं. मुंबई इंडियंस ने मेरे उपर अपना भरोसा जताया और मुझे उपर बल्लेबाजी के लिए भेजा और ये मेरे जीवन के लिए एक बहुत बड़ा मोड़ था.

इतना ही नहीं सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस की तारीफ करते हुए आगे कहा,

मुंबई इंडियंस एक ऐसी फ्रेंचाइजी है जो आपको वो हर चीज प्रोवाइड करती है जिससे आप एक बेहतरीन खिलाड़ी बन सकते हैं. चाहे अभ्यास से संबंधित समर्थन हो या फिर आर्थिक संबंधित समर्थन हो वो हर तरह के समर्थन के लिए तैयार रहती है. मुंबई इंडियंस बिल्कुल परिवार के जैसा है.

आईपीएल 2023 में कैसा है सूर्या का प्रदर्शन

आईपीएल 2023 में सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन पर नज़र डाले तो सूर्या ने आईपीएल में इस साल अब तक 15 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 41 की औसत से 544 रन बनाए है.

यह भी पढ़ें-आईपीएल 2023 में BCCI करेगी पैसों की बरसात, जानें विजेता-उपविजेता सहित हर अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ी की प्राइज मनी