टीम इंडिया (Team India): 7 अगस्त को श्रीलंका और इंडिया (SL vs IND) के 3 वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला कोलोंबो के मैदान पर खेला गया। जिसमें भारतीय टीम को 110 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी थी। जिसके चलते टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।
जबकि अब टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है। वहीं, आज हम आपको बताएंगे कि, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में में किन 15 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
सूर्या हो सकते हैं कप्तान
रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया की टी20 फॉर्मेट की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज में सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने 3-0 से सीरीज में जीत हासिल की और इतिहास रचा।
श्रीलंका को पहली बार भारत ने उनके घर पर टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। जबकि अब बांग्लादेश सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव ही कर सकते हैं। सूर्या अब टीम इंडिया के टी20 फॉर्मेट के नियमित कप्तान बन चुकें हैं।
11 गेंदबाजों को मिल सकता है टीम में मौका
भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से होनी है। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के 15 सदस्यीय टीम में कुल 11 गेंदबाजों को मौका मिल सकता है। दरअसल, टीम इंडिया के स्क्वाड में अब कई ऐसे खिलाड़ी चुने जा रहे हैं। जो बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी कर सकते हैं।
जिसके चलते टीम इंडिया के स्क्वाड में 11 गेंदबाजों को मौका मिल सकता है। जिसमें सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, रियान पराग, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज का नाम शामिल है। इन 11 गेंदबाजों को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में मौका मिल सकता है।
बांग्लादेश के साथ खेले जाने वाले टी20 सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज।