Team India announced for the semi-final and final match, these 15 players got a golden chance

Team India: बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराने के साथ ही टीम इंडिया (Team India) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है और अब इंडियन टीम अपना सेमीफाइनल मैच 4 मार्च को खेलते दिखाई देने वाली है।

टीम इंडिया (Team India) 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अपना यह मैच खेलते दिखाई देगी और इसके लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम सामने आ गई है। तो आइए जानते हैं कि आखिर किन 15 खिलाड़ियों को सेमीफाइनल में खेलने का गोल्डन चांस मिला है।

सेमीफाइनल मुकाबले के लिए भारत की टीम आई सामने

बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले के लिए भारत की जो 15 सदस्यीय टीम सामने आई है उसमें बिल्कुल भी बदलाव नहीं किया गया है। जी हां, जो टीम टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबलों के लिए थी वही टीम सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए भी अनाउंस की गई है।

हालांकि कुछ समय पहले तक रिपोर्ट्स आ रही थीं कि टीम में बदलाव हो सकता है। मगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने ऐसा कुछ भी नहीं किया है।

टीम में बदलाव की आ रही थीं ख़बरें

team india squad for champions trophy 2025

दरअसल, दुबई पहुंचने के साथ ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोटिल हो गए थे और उनके बाद पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को एंकल इंजरी हो गई थी। इस वजह से खबरें आ रही थीं कि बीसीसीआई भारत की 15 सदस्यीय स्क्वॉड में बदलाव कर सकती है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था कि पंत के जगह ईशान किशन (Ishan Kishan) और मोहम्मद शमी के जगह मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की टीम में एंट्री हो सकती है।

मगर अब जो टीम सामने आई है वह सेम वही टीम है, जिसका ऐलान बीसीसीआई ने 11 फरवरी को किया था।  मालूम हो कि बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत और रवींद्र जड़ेजा जैसे स्टार खिलाड़ियों के अलावा वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती को भी स्क्वॉड में शामिल किया है।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें: 6,4,4,4,4,4,4.. सचिन-धोनी-कोहली से भी बड़ा भारतीय प्लेयर, रेड बॉल क्रिकेट में की तूफानी बैटिंग, 494 मिनट में बनाए 443 रन