Team India: भारतीय टीम (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाउ पर्थ टेस्ट का रुख एकदम बदल दिया है। दूसरे दिन के खेल में भारत ने 160 रनों की लीड ले ली है। भारतीय टीम इस मुकाबले में वापसी की है। पहली पारी में नाकाम रही भारत की बल्लेबाजी दूसरी पारी में टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने थामे रखा है। लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर भी आ रही है। रिपोर्ट्स आ रही हैं की कुछ संदिग्ध बॉलिंग एक्शन के कारण टीम के 2 गेंदबाजों पर बैन लगा दिया गया है और साथ ही 3 गेंदबाजों पर खतरा मंडरा रहा है।
2 खिलाड़ियों पर लगा बैन
बता दें कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन (Mega Auction) से पहले बीसीसीआई ने गेंदबाजों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। बीसीसीआई ने संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए 2 खिलाड़ियों पर बैन लगा दिया है साथ ही 3 खिलाड़ियों पर बीसीसीआई की कड़ी नजर है। बीसीसीआई ने भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके मनीष पांडे का बॉलिंग एक्शन संदिग्ध पाया है जिसके कारण उन्हें बैन कर दिया गया है। मनीष पांडे के अलावा बीसीसीआई ने श्रीजीत कृष्णन पर भी बैन लगाया है। दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल मेगा ऑक्शन का हिस्सा है।
इन 3 खिलाड़ियों पर BCCI की नजर
मनीष पांडे और श्रीजीत कृष्णन के बाद अब बीसीसीआई की नजर भारतीय टीम के दीपक हुड्डा, सौरभ दुबे और केसी करियप्पाि पर है। इन तीनों खिलाड़ी पर बीसीसीआई को संदिग्ध एक्शन का शक है। 29 वर्षीय ऑलराउंडर दिपक हुड्डा ऑफ स्पिनर हैं। आईपीएल में दीपक जैसे खिलाड़ियों की खूब दरकार रहती है। वह अपने बल्ले और गेंद दोनों से ही अपना कमाल दिखाते हैं। जिस कारण बीसीसीआई के इश एक्शन पर दीपक को ऑक्शन में भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। बता दें कि दीपक लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हैं।