चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड के दरमियान मुकाबला 2 मार्च के दिन दुबई के मैदान में खेला जाएगा और इस मुकाबले के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कई बड़े बदलाव की गुंजाइश है। कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया के कई बीमारी की वजह से भारतीय टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं और वो सोच में पड़ गए हैं कि, आखिरकार टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।
पंत पहले से ही हैं बीमार
टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बारे में यह खबर वायरल हो रही है कि, पिछले 2 दिनों से ये बीमार चल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पंत वायरल इन्फेक्शन की समस्या से जूझ रहे हैं और जल्द से जल्द से ये पूरी तरह से स्वस्थ्य हो जाएंगे। ऋषभ पंत के बारे में कहा जा रहा है कि, टीम मैनेजमेंट ने इन्हें डॉक्टर्स की निगरानी में रखा हुआ है और हर एक घंटे की रिपोर्ट्स के ऊपर भी नजर बनाई गई है। ऋषभ की बीमारी की खबर को सुनने के बाद सभी समर्थकों में मायूसी देखने को मिल रही है।
ये खिलाड़ी भी हुआ बीमार
टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बीमारी की खबर से सभी भारतीय खेल प्रेमी पहले से ही मायूस दिखाई दे रहे थे और अब खबरें आई हैं कि, एक और खिलाड़ी बीमार हो गया है। यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि लगातार रनों के अंबार लगा रहे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल हैं। गिल के बारे में कहा जा रहा है कि, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के ठीक बाद मेडिकल जांच में इनके शरीर में भी इन्फेक्शन के कुछ अंश पाए गए हैं। कहा जा रहा है कि, शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले की प्लेइंग 11 में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। सभी समर्थक इस खबर को सुनकर बेहद ही मायूस हो गए हैं।
इसे भी पढ़ें – अब श्रीलंका के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज में भारत के 2-2 हाथ, सूर्या की अगुवाई में ये 15 खिलाड़ी होंगे हिस्सा