टीम इंडिया (Team India) को साल 2026 के दिसंबर महीने में श्रीलंका के खिलाफ अपने घर में 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इस सीरीज के माध्यम से भारतीय टीम आगामी टी20 वर्ल्डकप के लिए अपनी तैयारियों का जायजा लेगी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है और इसके साथ ही टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी एक अनुभवी खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही खुश नजर आए हैं।
सूर्या करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज को ध्यान में रखते हुए जिस स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा उस टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव करते हुए दिखाई दे सकते हैं। सूर्या लंबे समय से भारतीय टीम की कमान संभाले हुए हैं और बतौर कप्तान इन्होंने टीम इंडिया (Team India) को कई श्रृंखलाएं जिताई हैं। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि मैनेजमेंट के द्वारा अक्षर पटेल को उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
युवा खिलाड़ियों को दिया जाएगा मौका
श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उसमें कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, संजू सैमसन, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित Team India
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मयंक यादव।
डिस्क्लेमर – अभी तक बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है। इस लेख को इंटरनेट पर वायरल खबरों के आधार पर तैयार किया गया है।
इसे भी पढ़ें – चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब सीधे इस टूर्नामेंट में देखने को मिलेगा भारत-पाकिस्तान मैच, जानें समय-जगह और तारीख