Asia Cup 2025: टीम इंडिया (Team India) ने साल 2023 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का कप्तानी में श्रीलंका को हराकर एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम किया था। एक बार फिर से इसका आयोजन होने जा रहा है।
जिसकी मेजबानी बीसीसीआई (BCCI) को मिली है। बता दें यह टूर्नमेंट टी20 फॉर्मटम में खेला जाएगा। जिस कारण कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी कप्तानी सूर्याकुमार यादव को सौंपी जा सकती है। इसके साथ ही टीम में नितीश कुमार रेड्डी, संजू सैमसन, हर्षित राणा और रियान पराग को भी डेब्यू मिल सकता है।
सूर्या होंगे कप्तान!
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन अक्टूबर में भारत में होना है। जिसके लिए संभावना जताई जा रही है कि सूर्याकुमार यादव को कप्तान बनाया जा सकता है। चूकि यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मट में कराया जाएगा इस कारण रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा इसका हिस्सा नहीं होंगे।
सूर्या की कप्तानी में मौजूदा समय में टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। इसलिए मैनेजमेंट उन्हें ही टीम का कप्तान बने रहने देगी ताकि टीम इसी जज्बे के साथ एशिया कप में भी उतर सके। बता देंं सूर्या की कप्तानी में टीम ने 22 मुकाबले खेले हैं जिसमें टीम ने सूर्या ने 17 मैच में टीम को जीत दिलाई है वहीं महज 4 मैच में हार मिली है।
रेड्डी-पराग-संजू-हर्षित को मिल सकता है डेब्यू
बता दें टी20 में भारत की युवा टीम ने धमाल मचा रखा है। भारत की इस टीम के प्रदर्शन से दुनिया के अच्छे-अच्छे गेंदबाजों में खौफ है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस टूर्नामेंट के लिए मैनेजमेंट युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी, रियान पराग, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और गेंदबाज हर्षित राणा को डेब्यू का मौका दे सकती है। दरअसल इन खिलाड़ियों ने इससे पहले टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया है। यह इनका डेब्यू टूर्नामेंट होगा।
Asia Cup 2025 के लिए भारत की संभावित 16 सदस्यीय टीम
सूर्या कुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, नितिश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दूबे हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।