Syed Mushtaq Trophy: भारत में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Trophy) खेली जा रही है। जिसमें खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिल रहा है। इस टी20 लीग की फानइन में पहुंचने की रेस चल रही है जिसमें मुंबई पहले ही बड़ौदा को हराकर फाइनल में पहुंच चुकी है और फाइनल की दूसरी टीम के लिए एम पी और दिल्ली के बीच जंग चल रही है।
लेकिन इसी बीच हम एक ऐसे खिलाड़ी की बात करने वाले हैं जिसने सैयद मुश्ताक में तो ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए लेकिन उसे जब इंटरनेशनल में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला, वह हमेशा फ्लॉप रहा। आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी
इस खिलाड़ी के बल्ले ने Syed Mushtaq Trophy में उगला आग
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) ने सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में कमाल कर दिया। भरत ने 2024 में सैयद मुश्ताक के 7 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 76.75 की शानदार औसत से 305 रन बनाए हैं।
इसमें उनका सबसे हाईएस्ट स्कोर 93 रन का है। इन 7 पारियों में भरत के 4 अर्धशतक शामिल हैं। साथ ही भरत ने इस दौरान 29 छौके और 12 छक्के जड़े हैं। वह सैयद मुश्ताक में पूरी तरह से छाए थे। हालांकि उनकी टीम आंध्र पहले ही बाहर हो चुकी है।
भारत के रहा फ्लॉप
केएस भरत ने इंटरनेशलन क्रिकेट में पिछले साल 2023 में डेब्यू किया था। लेकिन भरत इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए उन्हें जितनी बार भी टीम इंडिया की ओर से खेलना का मौका मिला उसमें भरत ने टीम को निराश किया। 31 वर्षीय केएस ने अभी तक टीम के लिए केवल 7 मैच ही खेले हैं जिसमें उनका औसत केवल 20.09 का ही रहा है।
मैनेजमेंट ने उन्हें बैक करने की कोशिश की और इस साल की शुरुआत में हुए इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज में मौका दिया गया लेकिन भरत उसमें भी फ्लॉप रहे और केवल 17 रन बनाकर आउट हो गए। बता दें केएस को वनडे और टी20 में अभी तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें: सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में हर बॉल 150kmph से कर रहा ये खिलाड़ी, 2-3 साल बाद तोड़ देगा अख्तर के 161.3 kmph का रिकॉर्ड