Team India

पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट से बहार हो गई है. ऐसे में अब पाकिस्तान के फैंस के सामने बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है कि आखिर वो अब इस टूर्नामेंट में किस टीम को सपोर्ट करेंगे. फैंस का तो पता नहीं लेकिन पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी ने अपना पूरा सपोर्ट टीम इंडिया (Team India) को दे दिया है.

उन्होंने साफ इस बात को कह दिया है कि पाकिस्तान के बाहर होने के बाद अब वो सीधा पड़ोसी मुल्क को सपोर्ट करने जा रहे हैं. उनका ये बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर वो पाकिस्तानी खिलाड़ी है कौन जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को सपोर्ट कर रहा है.

रशीद लतीफ ने किया भारत को सपोर्ट

Team India

एक लंबे अरसे के बाद पाकिस्तान में ICC का कोई इवेंट हुआ लेकिन. लेकिन सबसे बुरी बात ये रही कि सबसे पहले बाहर होने वाली टीम ही पाकिस्तान बन गई. ऐसे में अब पाकिस्तान के लोगों के सामने सवाल खड़ा हो गया कि वो अब किसका सपोर्ट करेंगे. वहीं पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने ये साफ कर दिया है कि वो अब किसका सपोर्ट करने जा रहे हैं.

एक वीडियो में जब उनसे सवाल किया गया कि वो किस टीम को अब सपोर्ट करेंगे तो उन्होंने साफ लफ्जों में कह दिया कि वो अब भारतीय टीम को सपोर्ट करेंगे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के बाहर होने के बाद वो पड़ोसी मुल्क भारत को सपोर्ट करेंगे. हालांकि उन्होंने ये भी बताया कि उनकी बचपन से पसंदीदा टीम ऑस्ट्रेलिया है लेकिन बावजूद इसके वो भारत को सपोर्ट करेंगे.

ग्रुप B से तीन टीमें रेस में

बता दें चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीम पहुंच चुकी है. वहीं इस वक्त पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया दूसरे स्थान पर है. लेकिन उसका अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से है जो कि अंक तालिका में नंबर एक पर है. ऐसे में अगर भारत न्यूजीलैंड को हरा सब मुकाबला जीत जाता है तो वो अंक तालिका में पहले स्थान पर खत्म करेगा.

बता दें अभी तक ग्रुप B से ये फाइनल नहीं हो पाया है कि कौन सी टीम सेमीफाइनल में पहुंच रही है. रेस में कुल तीन टीमें बची हैं जो कि साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान है. अब देखने वाली बात होगी कि कौन टीम सेमीफाइनल में भारत से भिड़ती है.

ये भी पढ़ें : तलाक पर KRK ने युजवेंद्र चहल का जमकर उड़ाया मजाक, दिया ये बेइज्जती वाला नया ‘निक नेम’