IND VS BAN: टीम इंडिया को अगले साल बांग्लादेश का दौरा करना है. इस दौरे में भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. ये सीरीज अगस्त के महीने में खेली जाएगी. जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द किया जा सकता है.
इस सीरीज में कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है जबकि कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
यशस्वी जायसवाल कर सकते हैं डेब्यू
इस सीरीज के लिए टीम में यशस्वी जायसवाल को मौका दिया जा सकता है. यशस्वी जायसवाल ने जब से टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया है तब से ही वो लगातार रन बना रहे है. जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है.
रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया को एक ओपनिंग बल्लेबाज की जरुरत पड़ेगी इसलिए टीम मैनेजमेंट यशस्वी को रोहित के बैकअप के रूप में तैयार कर सकती है. रोहित शर्मा की जगह पर टीम के उपकप्तान शुभमन गिल इस सीरीज में टीम की कमान संभाल सकते है.
टीम इंडिया पिछली बार बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में मिली हार का बदला भी लेना चाहेगी. बांग्लादेश ने अपने घर में हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था। वहीँ इस सीरीज के लिए टीम में हार्दिक पांड्या को आराम दिया जा सकता है. हार्दिक के वर्कलोड को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है.
हार्दिक को टीम मैनेजमेंट टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए संभाल कर रखना चाहती है ताकि उन्हें इस बड़े इवेंट से पहले कोई चोट न लगे, इसलिए उनको इस सीरीज में आराम दिया जा सकता है.
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित वनडे टीम-
शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर),अक्षर पटेल, रियान पराग, वाशिंगटन सुन्दर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, आकाशदीप, कुलदीप यादव
Disclaimer: ये लेखक की निजी राय है कि बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत की 15 सदस्यीय टीम ऐसी हो सकती हैं, हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का अधिकारिक ऐलान होना बाकी है.