Champions Trophy 2025 अपने शबाब पर आ गया है. 8 टीमें में से 3 टीमें इस मुकाबले से बाहर हो चुकी हैं वहीं अभी भी इस मुकाबले की रेस में 5 टीमों बरकरार बनी हुई हैं. ग्रुप B में मामला अभी भी फंसा हुआ नजर आ रहा है. दरअसल अभी तक उस ग्रुप से कोई भी टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं की हैं.
वहीं हालांकि ग्रुप A से दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं और अपने अगले मुकाबले के लिए तैयारी में भी जुट चुकी हैं. इस बार के चैंपियंस ट्रॉफी में एक ऐसी टीम ने सभी की धड़कने बढ़ा रखी है जो किसी ने सोची भी नहीं होगी. आइए जानते हैं कि आखिर कौन सी वो टीमें हैं जो चैंपियंस ट्रॉफी की रेस में अभी भी बनी हुई है.
ये 3 टीम हुई बाहर
अगर हम पहले ग्रुप A पर नजर डाले तो इस ग्रुप से दो सेमीफाइनल के लिए टीमें निकल चुकी हैं, वहीं इस ग्रुप से ही दो टीमें बाहर भी हो चुकी हैं. सेमीफाइनल के जाने वाली टीमों में भारत और न्यूजीलन की टीम हैं. दरअसल भारत ने अब तक दो मुकाबले जीते हैं ऐसे में भारत के पास 4 अंक है. वहीं ऐसी ही स्थिति में न्यूजीलैंड भी है. जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश की हालत बुरी है. ये दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुकी हैं. दरअसल दोनों ही अपने दो मुकाबले हार चुकी हैं. ऐसे में दोनों के पास अब सेमीफाइनल में पहुंचने का कोई विकल्प नहीं है. सीधे तौर पर ये दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले से बाहर हो गई हैं
ग्रुप B में फंसा है मामला
वहीं अगर हम ग्रुप B पर नजर डाले तो ग्रुप B से अभी तक तीन टीमें सेमीफाइनल की रेस में बनीं हुई है. हालांकि एक टीम इस रेस से बाहर हो गई है. बाहर होने वाली सूची में इंग्लैंड की टीम है. दरअसल इंग्लैंड की टीम अपना दोनों मुकाबला हार गई थी. ऐसे में अब वो चैंपियंस ट्रॉफी की रेस से बाहर हो गई है. वहीं साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान अभी भी इस रेस में बने हुए हैं. दरअसल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था और दोनों टीमें को एक एक अंक मिल गए थे.
इंग्लैंड हुई बाहर
इससे पहले दोनों टीमें एक एक मुकाबला जीत चुकी थी, ऐसे में दोनों टीमें के पास 3 प्वाइंट है. वहीं कल इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच हुए मुकाबले में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को मात दी जिसके बाद उनके पास भी दो अंक आ गए. ऐसे में अब अफगानिस्तान का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है, इस मुकाबले में जो टीमें जीतेगी वो सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करेगी.
Also Read : सेमीफाइनल मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान! रोहित-गिल ओपनर, नंबर-3-4-5 पर कोहली-अय्यर-राहुल