Mumbai Indians
Mumbai Indians

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians): आईपीएल 2025 की नीलामी समाप्त हो चुकी है और सभी टीमों ने अपने आवश्यकता के अनुसार खिलाड़ियों को स्क्वाड से जोड़ने की कोशिश की है। आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने भी ऑक्शन में भाग लिया है और इन्होंने एक शानदार भारतीय कोर को तैयार किया है।

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की स्क्वाड मे कई शानदार खिलाड़ी हैं और ये सभी खिलाड़ी टीम को एक बार फिर से खिताब जिताने की कोशिश करते हुए दिखाई देंगे। कहा जा रहा है कि, मुंबई इंडियंस की मैनेजमेंट के द्वारा अब टीम के कप्तान और उपकप्तान के नाम को भी फाइनल कर दिया गया है।

Advertisment
Advertisment

ये खिलाड़ी है Mumbai Indians का कप्तान

Hardik Pandya

आईपीएल 2025 के लिए जैसी ही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने नीलामी में बड़े खिलाड़ियों का नाम सामने किया वैसे ही सोशल मीडिया पर टीम के कप्तान के नाम के बारे में तेजी के साथ चर्चा शुरू हो चुकी है। लेकिन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की मैनेजमेंट के द्वारा यह पहले ही बता दिया गया है कि, टीम की कमान इस सत्र में भी अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या करते हुए दिखाई देंगे। हार्दिक पंड्या आईपीएल 2024 में भी टीम के कप्तान थे, हालांकि इस सत्र में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था।

ये खिलाड़ी हो सकता है Mumbai Indians का उपकप्तान

आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम को बनाया गया है उस टीम में युवा ऑलराउंडर तिलक वर्मा भी शामिल हैं। तिलक वर्मा पिछले कुछ सालों से मुंबई इंडियंस के लिए बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं और इसी वजह से इन्हें टीम ने रिटेन भी किया है। कहा जा रहा है कि, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की मैनेजमेंट के द्वारा आईपीएल 2025 के लिए युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा को उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है और हार्दिक की अनुपस्थिति में ये टीम को लीड करते हुए दिखाई देंगे।

आईपीएल 2025 के लिए Mumbai Indians का स्क्वाड

हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, बेवन जैकब्स, रॉबिन मिंज (विकेटकीपर), रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), कृष्णन श्रीजीत (विकेटकीपर), नमन धीर, विल जैक, मिशेल सेंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, जसप्रित बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, सत्यनारायण राजू, अर्जुन तेंदुलकर, लिज़ाद विलियम्स, कर्ण शर्मा और अल्लाह ग़ज़नफ़र। 

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बीच फैंस को रुला गया दिग्गज तेज गेंदबाज, महज 34 साल की उम्र में लिया संन्यास, भारत को जिताए थे कई यादगार मैच

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...