Perth Test: भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट (Perth Test) में अब गेम में वापसी करते दिख रही है। इस टेस्ट की पहली पारी में भारत की बल्लेबाजी तो नहीं बल्कि गेंदबाजी शानदार रही। भारत दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है। भारत ने 120 रनों की लीड लेते हुए अभी बल्लेबाजी कर रही है।
मुकाबले के दौरान ही एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। खबर आ रही है कि पर्थ टेस्ट (Perth Test) के बीच फिक्सिंग कांड में एक गेंदबाज फंसा है। इस खबर के बाद कहा जा रहा है कि इस खिलाड़ी का करियर अब खतरे में नजर आ रहा है। कौन है यह खिलाड़ी आईए जानते हैं-
फिक्सिंग कांड में फंसा ये गेंदबाज
पर्थ टेस्ट के बीच फिक्सिंग कांड की एक खबर सामने आ रही है। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र अमीरात में मौजूदा समय में अबू धाबी टी10 लीग खेला जा रहा है। फैंस के बीच लोकप्रिय इस लीग के दौरान एक खिलाड़ी सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। दरअसल सैम्प आर्मी और न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के बीच खेले गए एक मुकाबले दौरान सैम्प आर्मी के गेंदबाज हजरत बिलाल ने मैच के चौथे ओवर में एक बड़ी नो बॉल दी, जिसके बाद यह घटना और गेंदबाज दोनों ही सवालों के घेरे में आ गए। यह कहा जा रहा है कि गेंदबाज ने यह जानबूझ कर किया है।
BTW This just happened right now in Abu Dhabi #T10 👀
Nothing, overstepped just a bit by Bilal…!!!#AbuDhabiT10League https://t.co/auIqMTBMOB pic.twitter.com/CgyzGMOD73— Jophin J (@jophinjsrt10) November 22, 2024
हजरत बिलाल का क्रिकेट करियर
36 वर्षीय यूएई गेंदबाज हजरत बिलाल ने अपने क्रिकेट करियर में केवल 7 वनडे मुकाबले ही खेले हैं। जिसमें इन्होंने 4.71 की इकॉनमी से 8 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपनी टीम के लिए साल 2022 में डेब्यू किया था तो वहीं इन्होंने अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल 2023 में खेला है।
5 साल के बैन हुए थे मोहम्मद आमीर
ऐसा ही एक मामला साल 2010 में सामने आया था जिसके बाद खिलाड़ी पर 5 साल का बैन भी लगाया गया था। बता दें कि साल 2010 में पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद आमीर भी ऐसी एक घटना के लिए खूब चर्चा में आए थे। दरअसल उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में ऐसा ही एक बड़ा नो बॉल जानबूझ कर किया था, जिसके बाद वह विवादों से घिर गए थे। उनकी इस घटना के लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ा और साथ ही उन पर 5 साल का क्रिकेट बैन भी लगा था।
यह भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट इस कंगारू खिलाड़ी का होगा अंतिम, इसके बाद हमेशा के लिए कर देगा संन्यास का ऐलान