Rinku Singh
Rinku Singh

टीम इंडिया के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तरप्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उत्तरप्रदेश के लिए खेलते हुए इन्होंने इस सत्र में बेहद ही शानदार बल्लेबाजी की है। रिंकू सिंह की बल्लेबाजी को देखने के बाद सभी भारतीय समर्थक बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं।

रिंकू सिंह (Rinku Singh) की तरह ही एक बल्लेबाज और है जो इस समय डोमेस्टिक क्रिकेट में रनों का अंबार लगा रहा है। इस बल्लेबाज ने कई मर्तबा डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार छक्के लगाए हैं और अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ पारियां खेली हैं।

Rinku Singh ने लगाए थे 5 लगातार छक्के

टीम इंडिया के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और इन्होंने कई मर्तबा टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेली थी। साल 2023 के आईपीएल में रिंकू सिंह ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ यश दयाल की 5 गेदों में 5 लगातार छक्के लगाए थे। अब इस समय एक ऐसे ही बल्लेबाज की चर्चा तेजी के साथ की जा रही है। जो डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार रनों का अंबार लगा रहा है। ये बल्लेबाज इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा की टीम का हिस्सा है।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रनों का अंबार लगा रहा है ये खिलाड़ी

Bhanu Paniya
Bhanu Paniya

इस समय सोशल मीडिया पर बड़ौदा की टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज भानू पानिया छाए हुए हैं। दरअसल बात यह है कि, इस टूर्नामेंट में इन्होंने एक मर्तबा बल्लेबाजी करते हुए 15 छक्के एक ही पारी में लगा दिए। इस मैच में भानू पानिया ने 51 गेदों का सामना करते हुए 5 चौकों और 15 छक्कों की मदद से 134 रन बनाए थे। इस पारी के दौरान इन्होंने कई बार एक ही ओवर में 2 या 3 छक्के लगाए हैं।

29 छक्के लगा चुके हैं भानू

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भानू पानिया ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। ये इस सत्र में खेलते हुए कुल 9 मैचों की 7 पारियों में 54.60 की औसत और 214.96 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 273 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय पारी भी खेली है। इस सत्र में बल्लेबाजी करते हुए इनके बल्ले से 15 शतकीय और 25 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।

इसे भी पढ़ें – जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम आई सामने! सूर्या होंगे कप्तान, तो ईशान-अय्यर की हो सकती वापसी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...