टीम इंडिया (Team India): टीम इंडिया (Team India) इस समय ट्रांजिशन फेज से गुजर रही है. रोहित शर्मा इस समय वनडे और टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के कप्तान है जबकि सूर्यकुमार यादव टी20 में कप्तान है.
लेकिन भारत में अलग अलग फॉर्मेट में अलग अलग कप्तान रखने का प्रचलन नहीं है जिसकी वजह से अब तीनों फॉर्मेट में सिर्फ एक ही कप्तान को नियुक्त किया जा सकता है. ताकि टीम को आसानी से ट्रांजिशन फेज से निकाला जा सकें.
शुभमन गिल बन सकते हैं तीनों फॉर्मेट मे Team India के कप्तान
टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर अब शुभमन गिल को अगले साल ही टीम इंडिया का कप्तान बना सकते है. गिल को टीम मैनेजमेंट भविष्य में टीम इंडिया का कप्तान के रूप में देख रही है. जिसकी वजह से उन्हें ज़िम्बाब्वे में कप्तानी सौंपी गयी थी और वहां पर उन्होंने अच्छी कप्तानी भी की थी जिसके बाद उन्हें वाइट बॉल फॉर्मेट में उपकप्तान बना दिया गया था.
रोहित की जगह अगले साल ही गिल को कप्तानी दी जा सकती है. गिल अभी युवा भी है और तीनों फॉर्मेट भी खेलते है. जिसको देखते हुए उन्हें तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है. जबकि टी20 फॉर्मेट में कप्तान अभी सूर्यकुमार यादव है लेकिन जब से वो कप्तान बने हैं तब से उनका बल्ला खामोश हो गया है जिसकी वजह से अब उनसे कप्तानी लेकर गिल को दी जा सकती है.
बुमराह रह सकते हैं उपकप्तान
टेस्ट में जसप्रीत बुमराह कप्तानी के टॉप कन्टेंडर थे लेकिन वो घर में होने वाले सभी टेस्ट मैच में नहीं खेल सकते है. उनके वर्कलोड की वजह से उनका हर टेस्ट मैच खेलना बहुत मुश्किल है जिसकी वजह से उन्हें टेस्ट में कप्तान नहीं बनाया जा सकता है. इसलिए बुमराह को अभी उपकप्तान ही रहने दिया जा सकता है.
रोहित शर्मा छोड़ सकते हैं कप्तानी
अजित अगरकर जब से टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता बने हैं तब से ही वो टीम इंडिया में नए खिलाड़ियों को मौके दे रहे है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की बल्ले से फॉर्म और कप्तानी दोनों बहुत ख़राब चल रही है जिसकि वजह से वो कप्तानी छोड़ सकते है. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया को अपने घर में न्यूज़ीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.