Ranji Trophy

Ranji Trophy: भारतीय क्रिकेट में इस सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के मुकाबले खेले जा रहे है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का फाइनल मुकाबला मुंबई और मध्य प्रदेश के बीच में बेंगलुरु के मैदान पर खेला जाएगा. बेंगलुरु के मैदान पर फाइनल मुकाबला होने के बाद घरेलू क्रिकेट में विजय हज़ारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के मुकाबले खेले जाएंगे. जिसके लिए कई टीमों ने अपने टीम स्क्वॉड का चयन कर दिया है.

इसी बीच हम आपको घरेलू क्रिकेट में कोहली सर नेम के एक खिलाड़ी के द्वारा खेली गई तिहरे शतकीय पारी के बारे में बताने वाले है जिसमें उन्होंने बिना कोई सिक्स लगाए 307 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी.

तरुवर कोहली ने रणजी में खेली थी 307 रनों की पारी

Ranji Trophy

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ अंडर 19 क्रिकेट खेलने वाले तरुवर कोहली ने मिजोरम के लिए खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 307 रनों की पारी खेली थी. मिजोरम के लिए खेलते हुए तरुवर कोहली ने 307 रनों की पारी खेलने के लिए उन्होंने 408 गेंदों का सामना किया. तरुवर कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान 26 चौके लगाए थे.

Ranji Trophy

तरुवर कोहली की पारी के बावजूद ड्रॉ रहा मुकाबला

मिज़ोरम और अरुणाचल प्रदेश के बीच हुए मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश ने पहली पारी में 343 रन बनाए. वहीं उसके जवाब में मिजोरम की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 620 रन बनाए. उसके बाद दूसरी पारी में अरुणाचल प्रदेश की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 417 रन बनाए थे और इस तरह यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुए.

तरुवर कोहली के घरेलू क्रिकेट के आंकड़े है इस प्रकार

तरुवर कोहली (Taruwar Kohli) ने घरेलू क्रिकेट में 55 टेस्ट मैच खेले है. इन 55 टेस्ट मैचों में तरुवर कोहली ने 53.80 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 4573 रन बनाए है. तरुवर कोहली (Taruwar Kohli) ने इस दौरान घरेलू क्रिकेट में 14 शतकीय और 18 अर्धशतकीय पारी खेली है. तरुवर कोहली की बात करें तो घरेलू क्रिकेट में उनके बल्ले से 3 तिहरे शतकीय पारी खेली है.

यह भो पढ़े: पहले दिन के खेल की बारिश ने टीम इंडिया का काम किया आसान, अब सिर्फ इतने मैच जीतकर WTC फाइनल खेलेगी टीम इंडिया